शाहीन शाह अफरीदी के साथ अपनों ने किया खेल, नंबर 1 रैंकिंग से हटे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किस्से भी निराले हैं, पाकिस्तान ​क्रिकेट टीम इस वक़्त तीन वनडे मैचों की सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ खेल रही है। इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान को सौंपी गई है. टीम में शाहीन को शामिल नहीं किया गया है, जिसके चलते आईसीसी रैंकिंग के नियमों के अनुसार अगर कोई टीम मैच खेल रही है. लेकिन उस टीम का खिलाड़ी मैच में नहीं शामिल हैं, उसकी रेटिंग कम कर दी जाती है. ऐसा ही कुछ शाहीन शाह अफरीदी के साथ हुआ। को सौंपी गई है.

Advertisement
शाहीन शाह अफरीदी के साथ अपनों ने किया खेल, नंबर 1 रैंकिंग से हटे

Sharma Harsh

  • November 27, 2024 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किस्से भी निराले हैं , कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं, कभी रातों रात कोई चेयरमैन बना दिया जाता तो कभी चेयरमैन खुद इस्तीफा दें देते है. अब एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कुछ दिन पहले तक ICC वनडे बॉलिंग रैंकिंग में शाहीन शाह पहले स्थान पर थे, लेकिन अब रैंकिंग में नीचे जा चुके हैं.

मैच ना खेलने के चलते नंबर 1 रैंकिंग से हटे

पाकिस्तान ​क्रिकेट टीम इस वक़्त तीन वनडे मैचों की सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ खेल रही है। इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान को सौंपी गई है. लेकिन टीम में शाहीन को शामिल नहीं किया गया है, जिसके चलते आईसीसी रैंकिंग के नियमों के अनुसार अगर कोई टीम मैच खेल रही है. लेकिन उस टीम का खिलाड़ी मैच में नहीं शामिल हैं, उसकी रेटिंग कम कर दी जाती है. ऐसा ही कुछ शाहीन शाह अफरीदी के साथ हुआ। शाहीन शाह अफरीदी की रेटिंग 682 पर पहुंच गई हैं, जो कि जिम्बाब्वे सीरीज से पहले शाहीन की रेटिंग 696 की थी, लेकिन लगातार दो मैच नहीं खेलने के चलते। उनका पॉइंट घट गया है।

पहले नंबर पर हो गए राशिद खान

अब ताजा अपडेट के हिसाब से राशिद खान की रेटिंग 687 पहुंच गई है और आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन चुके हैं । वहीं शाहीन शाह अफरीदी का जिम्बाब्वे टूर मिस करने के चलते उनकी रेटिंग 682 की हो गई है और वे दूसरे नंबर पर चले गए हैं.

Advertisement