पाकिस्तान सुपर लीग में ब्रेंडन मैकुलम की अगुवाई में लगातार आठ मैचों में हार झेलने के बाद लाहौर कलंदर्स को शुक्रवार को पहली जीत हासिल हुई. लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान-सुल्तान की टीम को 6 विकेट से मात देकर इस टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की.
नई दिल्ली. पाकिस्तान सुपर लीग में ब्रेंडन मैकुलम की अगुवाई में लगातार आठ मैचों में हार झेलने के बाद लाहौर कलंदर्स को शुक्रवार को पहली जीत हासिल हुई. लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान-सुल्तान की टीम को 6 विकेट से मात देकर इस टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की. इस जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा 17 साल के पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिन अफरीदी का. शाहिन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. शाहिन अफरीदी ने 3.4 ओवर में केवल 4 रन देकर पांच अहम विकेट झटके.
इस मैच में मुल्तान-सुल्तान के कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. उनका ये फैसला सही साबित हुआ और टीम के ओपनर बल्लेबाज टीम को एक ठोस शुरुआत देने में सफल रहे. कुमार संगाकार और शहजाद ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की अहम साझेदारी की. सुनील नरेन की बॉल पर कुमार संगाकारा 30 गेंदों में 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कुमार संगाकारा के आउट होते ही टीम के बाकी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाए. कप्तान शोएब मलिक को 3 रन पर आउट कर शाहिन अफरीदी ने टीम को एक बड़ा झटका दिया. शाहिन अफरीदी ने मुल्तान-सुल्तान के पांच बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. मोहम्मद इरफान और रॉस विटली को शाहिन अफरीदी ने पहले ही गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन की ओर रवाना किया. ये दोनों ही बल्लेबाज अपना खाता तक भी नहीं खेल पाए. शाहिन अफरीदी और सुनील नरेन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लाहौर कलंदर्स की टीम ने मुल्तान को 114 रनों पर ऑल आउट करने में सफल रही.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम ने 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. टीम की ओर से कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने सबसे अधिक 35 रनों की शानदार पारी खेली. महज 17 साल की उम्र में शाहिन पाकिस्तान के घरेलू मैचों में अपनी काबिलियत पेश की. पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद शाहिद अब पाकिस्तान टीम की तरफ से खेलता देखना चाहते हैं.
OUT! 19.4 Shaheen Afridi to Mohammad Irfan
Multan Sultans have scored 114. Will Lahore Qalandars chase it down?
Watch ball by ball highlights at https://t.co/zr4lRaWRAW#MSvLQ #HBLPSL #PSL2018 @_cricingif pic.twitter.com/b1BCA9lQr5— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 9, 2018
OUT! 15.6 Shaheen Afridi to Saif Badar
Watch ball by ball highlights at https://t.co/zr4lRaWRAW#MSvLQ #HBLPSL #PSL2018 @_cricingif pic.twitter.com/QIHw9Eh7TJ— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 9, 2018
— amit kumar (@Ak164287Amit) March 10, 2018
VIDEO: कैगिसो रबाडा ने जोश में खोया होश, स्टीव स्मिथ से भिड़े, आईसीसी लगा सकता है बैन
VIDEO: शिखर धवन ने पूरा किया विराट कोहली का Swagpack moves का ओपन चैलेंज
https://youtu.be/C1lBNpu3-50