नई दिल्ली। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने चोट के बाद टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार वापसी किया है। हालांकि वो अपने पुराने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। 22 साल का यह पेसर जुलाई में दाएं घुटने में चोट लगने की वजह से चोटिल हो गया था। जिसके कारण उनको काफी समय तक मैदान से दूर रहना पड़ा था।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को लेकर ये बयान दिया है। जिन्होंने हाल ही में चोट से उभरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में वापसी की है।
बता दें की अफरीदी ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-12 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। इन्होंने इस मैच में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए और टी-20 फॉर्मेट का अपना सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग ने उनके बारे में कहा कि, ‘ अफरीदी अभी अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं। लेकिन वो शानदार अंदाज में आगे बढ़ रहे हैं और उनके पास पाकिस्तान के वर्ल्ड कप जीत की चाभी है। ‘
पॉन्टिंग ने आगे कहा कि, ‘ मुझे अफरीदी पर कोई संदेह नहीं है, आप सभी जानते हैं कि वो मैदान में रहते हैं तो क्या करते हैं। हालांकि वो भले ही अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं लेकिन वो अपना 90 फिसदी भी देते हैं तो टीम के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे। ‘
बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने हाल ही में सुपर-12 मुकाबले में बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की। हालांकि उनके सेमीफाइनल खेलने में नीदरलैंड्स टीम का भी बड़ा योगदान रहा जिसने साउथ अफ्रीका को मात देकर बड़ा उलटफेर किया और पाकिस्तान के लिए किस्मत के दरवाजें खोल दिए।
PAK vs NZ: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा है भारी?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…