नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 12 जुलाई से शुरू हो रही है. पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बता दें कि पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 12 जुलाई को रूक-रूक कर बारिश होगी वहीं दूसरे और तीसरे दिन मौसम साफ रहेगा. मैच के अंतिम दो दिन यानी 15 और 16 जुलाई को बारिश होने की संभावना है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और अगल दिन 3 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगा. इस मैच को दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते है.
टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का दबदबा कायम है. वेस्टइंडीज में खेली गई पिछली चारों सीरीज में भारत ने जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज ने भारत को अपनी सरजमीं पर आखिरी बार 2002 टेस्ट सीरीज में हराया था. वेस्टइंडीज इस बार टेस्ट सीरीज जीतकर 21 सालों के सूखा को खत्म करने की कोशिश करेगा. वहीं रोहित की सेना अपना दबदबा कायम बनाए रखने की कोशिश करेगा. बता दें कि 2006 में भारत ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में वेस्टइंडीज के 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया था. उसके बाद 2011 में धोनी की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया था. 2016 और 2019 में विराट की सेना ने वेस्टइंडीज को पटखनी दी थी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की हार को भुलाकर कप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करने की कोशिश करनी चाहिए.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 98 टेस्ट मैच खेले गए है जिसमें भारत ने 22 और वेस्टइंडीज ने 30 मैच जीते है. वहीं 46 मैच ड्रा रहे है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज में अभी तक 51 टेस्ट मैच खेला है जिसमें 16 में जीत और 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…