IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे मैच में बारिश की साया

भोपाल : तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. मोहाली में खेले गए पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था और सीसीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. बता दें कि इंदौर में होने वाले दूसरे मैच में […]

Advertisement
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे मैच में बारिश की साया

Vivek Kumar Roy

  • September 23, 2023 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल : तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. मोहाली में खेले गए पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था और सीसीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. बता दें कि इंदौर में होने वाले दूसरे मैच में बारिश होने के आसार है.

बारिश की वजह से धुल सकता है मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से धुल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार शाम को बारिश होने का चांस है. वहीं सुबह के समय इंदौर में तूफान आने की संभावना है. इंदौर में अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. एमपी क्रिकेट संघ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दूसरे मैच के लिए बारिश के आसार को देखते हुए खास इंतजाम किए गए है. आगे कहा कि मैदान और पिच को ढकने के लिए नए कवर्स भी खरीदे गए है.

इंदौर की पिच रिपोर्ट

इंदौर के होल्कर स्टेडियम हमेशा से बल्लेबाजों के लिए लाभकारी रहा है. इस मैदान पर बल्लेबाज आसानी से रन स्कोर करते है. पिछली बार जब टीम इंडिया इस मैदान पर वनडे खेलने उतरी थी तब , उस मैच में भारतीय टीम नें 385 रन बनाए थे लेकिन मौसम विभाग के अनुसार कल इंदौर में बादल छाए रहेंगे. ऐसे में तेज गेंदबाजों के पिच से मदद मिल सकती है. अगर मैच शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज गेंदबाजी करेंगे तब बल्लेबाजों को मुश्किल होगी.

प्लेइंग इलेवन

भारतः शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट , एडम ज़म्पा, कैमरून ग्रीन और जोश इंगलिस (विकेटकीपर)

MOTO GP 2023:रेस की दूरी की गई कम, गर्मी और उमस है वजह, जाने और क्या हुआ बदलाव ?

Advertisement