Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बोले, ये सीरीज मेरी और एबी डिविलियर्स के बीच की लड़ाई नहीं है

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बोले, ये सीरीज मेरी और एबी डिविलियर्स के बीच की लड़ाई नहीं है

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने के फैसले को सही बताया है. विराट ने कहा कि हर बार भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज को उनके और डिविलयर्स के बीच की लड़ाई कहा जाता है, यह बात मुझे बिल्कुल समझ नहीं आती है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि इस सीरीज में केवल दो खिलाड़ी खेल रहे हैं.

Advertisement
  • December 31, 2017 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

केपटाउन. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने के फैसले को सही बताया है. विराट ने कहा कि हर बार भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज को उनके और डिविलयर्स के बीच की लड़ाई कहा जाता है, यह बात मुझे बिल्कुल समझ नहीं आती है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि इस सीरीज में केवल दो खिलाड़ी खेल रहे हैं. विराट ने एबी डिविलियर्स को अपना दोस्त बताया. उन्होंने कहा कि वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं और मैं उनका व्यक्ति के तौर पर भी हमेशा सम्मान करता हूं, लेकिन जब भी हम एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेल रहे हैं, तो ऐसा नहीं है कि हम सीमाएं लांघ जाएंगे, हम ऐसे नहीं हैं. विराट ने कहा इस दौरे में उनके खिलाफ खेलने में मजा आएगा. बता दें कि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए खेलते हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी बॉन्डिंग है जो मैदान पर भी नजर आती है.

कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अभ्यास मैच में मिलने वाली पिच न्यू लैंड्स में शुरुआती टेस्ट की विकेट के 15 फीसदी करीब की भी नहीं होती है. विराट कोहली ने पहले अभ्यास सत्र के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आप कभी भी इस बात को लेकर विश्वास से नहीं कह सकते हैं कि आपको बेहतरीन अभ्यास मैच मिलेंगे या नहीं. मेरा मानना है कि आप इसकी जगह अभ्यास सत्र करा सकते हो, जिस पर हमारा नियंत्रण होता है.

शिखर धवन के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन भड़के अमीरात एयरलाइंस पर

टीम इंडिया के मुख्य कोच शास्त्री बोले, मौजूदा भारतीय टीम अफ्रीका के खिलाफ हर चुनौती के लिए है तैयार

Tags

Advertisement