नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम और टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम आज एक बार फिर आमने-सामने होगी। बाइलेट्रल सीरीज का ये महत्वपूर्ण मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। अगर टीम इंडिया इस महत्वपूर्ण मैच को जीत जाती है तो टीम सीरीज जीतने में […]
नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम और टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम आज एक बार फिर आमने-सामने होगी। बाइलेट्रल सीरीज का ये महत्वपूर्ण मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। अगर टीम इंडिया इस महत्वपूर्ण मैच को जीत जाती है तो टीम सीरीज जीतने में सफल हो जाएगी।
अगर गुवाहाटी के मौसम की बात करें तो मैच के दिन बारिश होने की उम्मीद है। दिन के दौरान यहां का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि रात में ये 25 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है। बता दें की मैच के दौरान यहां पर बरसात होने की काफी ज्यादा संभावना है।
गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) गेंदबाजी के काफी अनुकूल है। इस पिच ज्यादा रन नहीं बनते हैं। बता दें कि जब पिछली बार यहां पर टी-20 मुकाबला खेला गया था तब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम यहां पर 122 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। मैच के शुरूआत में गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को शुरूआत में थोड़ा संभलकर खेलना होगा।
28 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा चुका हैं, जिसको कप्तान रोहित शर्मा ने 8 विकेट से जीत लिया है। ऐसे में ये निर्णायक मुकाबला जीतकर रोहित शर्मा इस बाइलेट्रल सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे। आज के मुकाबले मे टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव हो सकता है।
Jasprit Bumrah: टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे बुमराह! फिलहाल टूर्नामेंट से नहीं हुए हैं बाहर