Serena Williams vs Simona Halep 2019 Final Womens Singles Live Online Streaming When N Where To Watch: मेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलयम्स और रोमानिया की सिमोना हालेप के बीच आज विंबलडन महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मां बनने के बाद सेरेना पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम खिताब को अपने नाम करने उतरेंगी. जानें कहां होगा यह मुकाबला और आप कैसे देख सकेंगे इस मुकाबले का लाइव प्रसारण
लंदन: दुनिया की दिग्गज अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलयम्स विंबलडन 2019 के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई गई हैं. फाइनल में सेरेना की भिड़ंत रोमानिया की सिमोना हालेप से होगी. सेरेना के लिए यह मुकाबला बेहद की खास है क्योंकि अगर वह खिताब जीत जाती हैं तो उनके नाम 24 ग्रैंड स्लैम हो जाएंगे. इसके साथ ही 24 ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगी. वहीं सिमोना ने अब तक सिर्फ एक ग्रैंड स्लैम हासिल किया है और वह है 218 का फ्रेंच ओपन खिताब. तो ऐसे में सेरेना विलियम्स अपने 8वें ग्रैंड स्लैम खिताब को जीतने की लिए पूरी कोशिश करेंगी.
गुरुवार को हुए महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में सेरेना विलियम्स ने चेक गणराज्य की गैर वरीयता प्राप्त बारबोरा स्ट्राइकोवा को 6-1,6-2 से मात देकर विंबलडन फाइनल में जगह बनाई है. वहीं सिमोना हालेप ने सेमीफाइनल के अन्य मुकाबले में यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना को 6-1,3-3 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है. सेरेना विलियम्स ने 11वीं बार विंबलडन फाइनल में जगह बनाई है. इतना ही नहीं सेरेना लगातार 13वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं. वहीं रोमानिया की सिमोना हालेप ने पहली बार विंबलडन के फाइनल में पहुंची हैं. सेरेना और सिमोना अब तक कुल 11 मुकाबलों में भिड़ चुके हैं. इनमें से 9 मुकाबले सेरेना और सिर्फ दो मैच सिमोना हालेप ने जीते हैं. सिमोना हालेप का यह पांचवा ग्रैंड स्लैम फाइनल मुकाबला है. बेटी को जन्म देने के बाद सेरेना ने कोई बड़ा मुकाबला नहीं जीता है. विंबलडन मुकाबला सेरेना ने 2016 में जीता था और आखिरी बार कोई ग्रैंड स्लैम (ऑस्ट्रेलियन ओपन) 2017 में जीता था.
कहां खेला जाएगा सेरेना विलयम्स और सिमोना हालेप के बीच विंबलडन 2019 महिला एकल फाइनल ? सेरेना विलयम्स और सिमोना हालेप के बीच विंबलडन 2019 फाइनल मैच लंदन के सेंटर कोर्ट ऑफ ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब में खेला जाएगा.
भारतीय समय अनुसार कब शुरू होगा सेरना विलयम्स और सिमोना हालेप के बीच विंबलडन फाइनल मैच? सेरेना विलयम्स और सिमोना हालेप के बीच खेले जाने वाले विंबलडन फाइनल 2019 मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है सेरेना विलयम्स और सिमोना हालेप के बीच खेले जाने वाले विंबलडन फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण?सेरेना विलयम्स और सिमोना हालेप के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबला का लाइव प्रसारण BBC One और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर भी उपलब्ध रहेगी.