नई दिल्ली। अमेरिकी टेनिस स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। 40 वर्षीय खिलाड़ी ने इस साल के अंत में होने वाले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के बाद इस खेल को अलविदा कहने वाली हैं। US ओपन में खेलेंगी अंतिम मुकाबला 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena […]
नई दिल्ली। अमेरिकी टेनिस स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। 40 वर्षीय खिलाड़ी ने इस साल के अंत में होने वाले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के बाद इस खेल को अलविदा कहने वाली हैं।
23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams Retires) ने टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है। वोग पत्रिका के सितंबर अंक के कवर पेज पर आने के बाद टेनिस की स्टार खिलाड़ी सेरेना ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उन्होंने इसकी सूचना इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। सेरेना विलियम्स ने बताया कि वह इस साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन के बाद टेनिस के खेल को अलविदा कहने वाली हैं।
40 वर्षीय टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की जीवन में एक समय ऐसा भी आता है जब हमें एक दूसरे दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करना होता है। ऐसा समय हमेशा कठिन होता है जब आप किसी चीज से इतना प्यार करते हैं। मुझे टेनिस खेलने में आनंद आता था। अब इस खेल से रिटायर लेने की मेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई। सेरेना विलियम्स का ये पोस्ट देखते ही देखते काफी तेजी से वायरल हो गया है।
बता दें कि सेरेना विलियम्स (Serena Williams) 23 बार ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015, 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब जीत चुकी हैं। उन्होंने साल 2002, 2013, 2015 में फ्रेंच ओपन और साल 2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015, 2016 में विम्बलडन का खिताब जीता है। वहीं साल 1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014 में यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
Asia cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह