Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रजनीश गुरबानी की शानदार गेंदबाजी से विदर्भ ने रचा इतिहास, कर्नाटक को हरा रणजी फाइनल में बनाई जगह

रजनीश गुरबानी की शानदार गेंदबाजी से विदर्भ ने रचा इतिहास, कर्नाटक को हरा रणजी फाइनल में बनाई जगह

इस बार रणजी खिताब प्रबल दावेदार मानी जा रही कर्नाटक को हराकर विदर्भ ने रोमांचक मैच में हराकर फाइनल में स्‍थान बना लिया है, फाइनल में उसका मुकाबला दिल्‍ली की टीम से होगा. रजनीश गुरबानी (7/68) की शानदार गेंदबाजी के दम पर विदर्भ ने दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराया

Advertisement
रजनीश गुरबानी
  • December 21, 2017 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.  इस बार रणजी खिताब प्रबल दावेदार मानी जा रही कर्नाटक को हराकर विदर्भ ने रोमांचक मैच में हराकर फाइनल में स्‍थान बना लिया है, फाइनल में उसका मुकाबला दिल्‍ली की टीम से होगा. रजनीश गुरबानी (7/68) की शानदार गेंदबाजी के दम पर विदर्भ ने दूसरे सेमीफाइनल में आठ बार की विजेता टीम कर्नाटक को हराया. ईडन गार्डन्स पर खेले गए इस मैच में विदर्भ ने कर्नाटक को 5 रन से हराया. विदर्भ और कर्नाटक का मुकाबला बुधवार को ही रोमांचक मोड़ पर पर पहुंच गया था. कर्नाटक को जीत के लिए केवल 87 रनों की जरूरत थी, वहीं विदर्भ को तीन विकेट लने थे.

इन तीन विकेट को विदर्भ की टीम ने रजनीश गुरबानी की बदौलत हासिल करते हुए जीत पाई. अपनी दूसरी पारी में विदर्भ ने 313 रन बनाकर कर्नाटक को 198 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य को हासिल करने उतरी कर्नाटक ने बुधवार को दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए थे. उसे अब केवल जीत के लिए 87 रन चाहिए थे. हालांकि, रजनीश गुरबानी ने स्टम्प्स तक सबसे अधिक चार विकेट ले लिए थे. कर्नाटक टीम गुरुवार को लक्ष्य हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी. पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाजों श्रेयस गोपाल (नाबाद 24) और कप्तान विनय कुमार (36) ने 30 रन जोड़कर टीम को 141 के स्कोर तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर गुरबानी ने विनय को विकेट के पीछे खड़े अक्षय वाडकर के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद गोपाल के साथ मिलकर अभिमन्यु मिथुन (33) के साथ मिलकर 48 रनों की साझेदारी की और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया, लेकिन एक बार फिर गुरबानी कर्नाटक की परेशानी बन गए.

 

https://youtu.be/y47u9IgDKaQ

Tags

Advertisement