नई दिल्ली. Senior Women T20 League: क्रिकेट के मैदान पर रोजाना कुछ एक रिकॉर्ड बनते हैं, तो वहीं कुछ नए रिकॉर्ड टूटते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपका यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा. दरअसल चौके और छक्कों के लिए फेमस टी-20 लीग में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सभी लोग हैरान रह गए. मिजोरम की महिला क्रिकेट टीम मध्य प्रदेश के खिलाफ टी-20 मुकाबले में केवल 9 रनों पर ढेर हो गई.साथ ही सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये रही टीम के 9 खिलाड़ी जीरो पर पवेलियन वापस लौटे.
गुरुवार को पल्मायरा क्रिकेट ग्राउंड पर मिजोरम और मध्य प्रदेश की महिला टीमों के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया. ये मैच शुरू होने से पहले समाप्त हो गया. दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच 14.5 ओवर में ही समाप्त हो गया. मध्यप्रदेश टीम को मुकाबला जीतने के लिए ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा.
मिजोरम के लिए पांचवें नंबर पर बैटिंग करनें उतरीं अपूर्वा भारद्वाज को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सका. अपूर्वा ने मिरोजरम की ओर से 25 गेंदों पर 6 रनों की पारी खेलकर टीम की लाज बचाई. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एक शानदार चौका भी जड़ा. मिजोरम के बाकि तीन रन अतिरिक्त की वजह से बन पाए. 10 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम ने केवल छह गेंदों में मुकाबला अपने नाम कर लिया. मध्यप्रदेश ने यह मैच 10 विकेट से जीता. वहीं अपूर्वा भारद्वाज ने जो रन बैटिंग से बनाए वो रन उन्होंने गेंदबाजी करते हुए लूटा दिए, मतलब पांच रन वाइड के रूप में विरोधी टीम को प्रदान कर दिए. इस साल की शुरुआत में एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में चीन की टीम यूएई के खिलाफ 14 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जो महिला टी20 इंटरनेशनल का सबसे न्यूनतम स्कोर है.
तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क अपने अभिनव प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं, 2022 में उन्होंने ट्विटर खरीदने…