नई दिल्ली. Senior Women T20 League: क्रिकेट के मैदान पर रोजाना कुछ एक रिकॉर्ड बनते हैं, तो वहीं कुछ नए रिकॉर्ड टूटते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपका यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा. दरअसल चौके और छक्कों के लिए फेमस टी-20 लीग में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सभी लोग हैरान रह गए. मिजोरम की महिला क्रिकेट टीम मध्य प्रदेश के खिलाफ टी-20 मुकाबले में केवल 9 रनों पर ढेर हो गई.साथ ही सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये रही टीम के 9 खिलाड़ी जीरो पर पवेलियन वापस लौटे.
गुरुवार को पल्मायरा क्रिकेट ग्राउंड पर मिजोरम और मध्य प्रदेश की महिला टीमों के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया. ये मैच शुरू होने से पहले समाप्त हो गया. दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच 14.5 ओवर में ही समाप्त हो गया. मध्यप्रदेश टीम को मुकाबला जीतने के लिए ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा.
मिजोरम के लिए पांचवें नंबर पर बैटिंग करनें उतरीं अपूर्वा भारद्वाज को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सका. अपूर्वा ने मिरोजरम की ओर से 25 गेंदों पर 6 रनों की पारी खेलकर टीम की लाज बचाई. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एक शानदार चौका भी जड़ा. मिजोरम के बाकि तीन रन अतिरिक्त की वजह से बन पाए. 10 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम ने केवल छह गेंदों में मुकाबला अपने नाम कर लिया. मध्यप्रदेश ने यह मैच 10 विकेट से जीता. वहीं अपूर्वा भारद्वाज ने जो रन बैटिंग से बनाए वो रन उन्होंने गेंदबाजी करते हुए लूटा दिए, मतलब पांच रन वाइड के रूप में विरोधी टीम को प्रदान कर दिए. इस साल की शुरुआत में एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में चीन की टीम यूएई के खिलाफ 14 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जो महिला टी20 इंटरनेशनल का सबसे न्यूनतम स्कोर है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…