• होम
  • खेल
  • Women’s T20 WC: सेमीफाइनल मुकाबला आज, मजबूत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय महिला टीम

Women’s T20 WC: सेमीफाइनल मुकाबला आज, मजबूत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय महिला टीम

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। आज टीम इंडिया अपने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ने वाली है। पिछली हार का बदला लेगी भारतीय महिला टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप में आज […]

IND vs AUS
  • February 23, 2023 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। आज टीम इंडिया अपने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ने वाली है।

पिछली हार का बदला लेगी भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप में आज करो या मरो मुकाबला होने वाला है। आज का मैच टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा। सेमीफाइनल के नॉकआउट मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम से भिड़ना है। पिछली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया के पास पिछले हार का बदला लेने का अच्छा मौका है।

केपटाउन में 6.30 बजे शुरु होगा मुकाबला

बता दें कि भारतीय महिला टीम का टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में अब तक लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। वहीं अब सेमीफाइनल में उसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। ऐसे में हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम को अपने खेल में काफी सुधार करना होगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा। मैच शुरु होने का समय शाम 6.30 बजे है, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 6.00 बजे उछाला जाएगा।

अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिला आईसीसी ट्रॉफी

गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम पिछले 5 सालों से शीर्ष टीमों में शुमार रही है। हालांकि इसके बावजूद टीम के हाथ कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं लगी है। टी-20 वर्ल्ड कप के अंतिम चार में टीम इंडिया ने जगह बना ली है। लेकिन सेमीफाइनल में अगर ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार जाती है तो टीम इंडिया का इस बार भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना टूट जाएगा।