नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को 209 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा, टीम इंडिया के मैच हारने के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भड़के हुए हैं, उन्होंने कई खिलाड़ी को भारत की हार का जिम्मेदार बताया है.
बता दें कि भारत की हार पर पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाजी ने ट्वीट करके अपने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि, ऑस्ट्रेलिया को जीत की बहुत बधाई, टीम इंडिया इस मुकाबले नें दिमागी रूप से उसी समय हार गई थी, जब भारतीय टीम ने मजबूत बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ स्टार भारतीय स्पीनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखने का फैसला लिया गया है.’ इसके अलावा टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों के लिए सहवाग ने कहा कि, भारत के शीर्ष बल्लेबाजों को और बेहतर बैटिंग करने की जरुरत थी, चैंपियनशिप जीतने के लिए और बेहतर मानसिकता और दृष्टिकोण की जरूरत होती है.’
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को 209 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद से कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताया है कि, जिनकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बताया कि, ‘ ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने वास्तव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. दोनों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है इससे हम थोड़ा सतर्क हो गए हैं. सभी को पता था कि मैच में वापसी करना मुश्किल था, लेकिन टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंत तक लड़ाई लड़ी है. ईमानदारी से कहूं तो दो फाइनल खेलना हमारे लिए अच्छी उपलब्धि है. दो सालों से जैसे हमने खेला उसका श्रेय नहीं लिया जा सकता. पूरी क्रिकेट यूनिट ने शानदार प्रयास किया लेकिन दुर्भाग्य से हम आगे नहीं बढ़ सकें और फाइनल नहीं जीत सकें ‘
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘हमने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अच्छी शुरुआत की. ऐसी परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए उतारा और हमने सेशन में अच्छी गेंदबाजी की. उसके बाद टीम ने जैसी गेंदबाजी की उससे निराश हूं. इस जीत का श्रेय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को देना होगा.’
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…