नई दिल्ली: विराट कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया वापस भारत लौट आई है. इस बीच शनिवार को विराट कोहली एक बार फिर अपने शरीर पर टैटू बनवाते नजर आए. बता दें कि विराट कोहली की बॉडी पर कुल 9 टैटू पहले से ही मौजूद हैं. विराट कोहली को 6 मार्च से शुरू हो रही श्रीलंका में निदास ट्रॉफी से आराम दिया गया है. उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त किया गया है. दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने इस सीरीज पर कई शतक जड़े और दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी-20 सीरीज में अहम भूमिका निभाई. इस सीरीज के बाद विराट का कद पहले से भी कहीं ज्यादा ऊंचा हो गया है.
विराट की बैटिंग की वजह से भारतीय टीम पहली बार साउथ अफ्रीका को उन्हीं के सरजमीं पर वनडे सीरीज हराने में कामयाब रहा.भारत को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए वनडे और टी-20 सीरीज अपने नाम की.
विराट कोहली ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 286 रन बनाए. जबकि 6 मैचों की वनडे सीरीज में वह 588 रन बनाकर मैन ऑफ दी सीरीज बने. हालांकि 2 टी-ट्वेंटी में वह केवल 27 रन ही बना पाए. विराट कोहली किसी विदेशी दौरे पर उस देश के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान बन बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ा. स्मिथ ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे के दौरान इंग्लैंड के विरूद्ध 13 पारियों में 803 रन बनाए थे. जबकि विराट कोहली ने हाल के दक्षिण अफ्रीका दौरे में 14 पारियों में 871 रन बनाए. इस तरह उन्होंने ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ दिया. हालांकि तकनीकी तौर पर अब भी किसी विदेशी दौरे पर सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान का रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ के नाम ही रहेगा क्योंकि तब इंग्लैंड दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ भी 3 वनडे मैच खेले थे. अगर उन मैचों को मिला लिया जाए तो ग्रीम स्मिथ ने उस इंग्लैंड दौरे पर 16 पारियों में 937 रन बनाए थे जो अब भी रिकॉर्ड है. हालांकि कोहली ने राहुल द्रविड़ के 2006 के वेस्टइंडीज दौरे पर बनाए गए 645 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो अब तक का भारतीय रिकॉर्ड था.
IPL 2018: दिनेश कार्तिक बने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान, रॉबिन उथप्पा बने उप-कप्तान
आज ही के दिन शुरू हुआ था क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा मैच, कुल 12 दिनों तक चलने के बाद भी हुआ था ड्रॉ
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…