मुंबई। आईपीएल 2022 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 रन से हराया. मुंबई की टीम 194 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी 20 ओवर में 190 रन बना पाई. मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली. वहीं, हैदराबाद के लिए उमरान मलिक […]
मुंबई। आईपीएल 2022 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 रन से हराया. मुंबई की टीम 194 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी 20 ओवर में 190 रन बना पाई. मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली. वहीं, हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इस सीजन की मुंबई इंडियन की यह 10वीं हार थी।
बता दें कि 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत शानदार रही.ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 66 गेंद में 95 रनों की साझेदारी की, इस साझेदारी में रोहित के बल्ले से 36 गेंद में 48 रन तो वहीं, ईशान ने बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद में 38 रन बनाए. रोहित एक बार फिर अर्धशतक चूक गए. आईपीएल2022 में रोहित के बल्ले से एक भी हाफ सेंचुरी नहीं आई है. हिट मैन ने अपनी 48 रनों की पारी में 4 छक्के और 2 चौके लगाए।
मुंबई की टीम का स्कोर 127 रन चार विकेट खोकर मुश्किल में दिख में रही थी। लेकिन एक छोर से टिम डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 18वें ओवर में नटराजन के खिलाफ चार छक्के लगाए और कुल 26 रन बटोरे। वह 17 गेंद में 46 रन बनाकर अपने अर्धशतक के करीब थे और मुंबई की मैच में वापसी करा चुके थे. लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद मुंबई के पास कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं बचा जो रन बनाता और मुंबई की टीम मुकाबले को 3 रन से हार गई.
हैदराबाद इस मुकाबले को जीतने के बाद भी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा. इसके लिए जरूरी है कि दिल्ली और बेंगलुरु अपना-अपना आखिरी मुकाबला हारे और हैदराबाद अपने आखिरी मैच में बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल की
मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, संजय यादव, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, मयंक मार्कंडे और यराइले मिरिडिथ।
सनराइजर्स हैदराबादः केन विलियम्सन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन,उमरान मलिक और टी. नटराजन, एडेन मार्करम, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारुकी.