नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच को भारत ने एक पारी और 141 रनों से जीत लिया है. अब दोनों टीमों के बीच आज से 5 दिवसीय दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने वाली है. अब रोहित की कप्तानी में भारत इस मुकाबले को जीत जाता है, तो टीम इंडिया वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर देगी.
पहला टेस्ट मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगा. भारत 2002 के बाद वेस्टइंडीज में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है. दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट प्लेइंग- 11 में कुछ बदलाव कर सकते है. विश्व कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करने वाले केविन सिनक्लेयर को टीम में शामिल कर सकते है. वहीं टॉप आर्डर में भी कुछ बदलाव होने की संभावना है.
वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें तो पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग -11 में कुछ बदलाव के संकेत दिए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में बदलाव नहीं करेंगे लेकिन कुछ बॉलरों को मौका दे सकते है. दूसरे टेस्ट मैच में नवदीप सैनी और मुकेश कुमार को प्लेइंग -11 में मौका दे सकते है अब ये देखना है कि किसको बाहर करते है.
गौरतलब है कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर इसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी साल 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. वहीं इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका इंडिया को मिला है.
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों…
नएवर्ष 2025 के लिए बाबा वेंगा ने एक डरावानी भविष्यवाणी की है। जिसमे उन्होंने बताया…
नूडल्स को चाऊमीन के तौर पर खाया जाता है. लेकिन जब इसे तला जाता है…
सोशल मीडिया पर लोगों को झगड़े के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो…
साइनस नाक से जुड़ी एक समस्या है जिसमें नाक के आस-पास सूजन आ जाती है…
नाबालिग के साथ रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू…