नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। नागपुर में हुए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने एक पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। टीम इंडिया इस समय चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है, दूसरे मैच […]
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। नागपुर में हुए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने एक पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। टीम इंडिया इस समय चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है, दूसरे मैच में कंगारू टीम ने वापसी करने के लिए एक खास प्लान तैयार किया है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी कहा कि, पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर की आलोचना को दरकिनार करते हुए उनकी टीम उस तरह से टेस्ट मैच खेलती रहेगी, जिस तरह से वो पिछले 12-18 महीनों से खेलती आई है। दरअसल पहले टेस्ट में 1 पारी और 132 रन के बड़े अंतर से हारने के बाद एलन बॉर्डर ने कंगारू टीम की आलोचना की थी।
एलन बॉर्डर की आलोचन के बाद ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा कि, हमारी टीम वैसा ही प्रदर्शन करेगी जैसा की पिछले 12 से 18 महीने से करती आई है। कैरी ने आगे कहा कि खिलाड़ियों को खुद को अच्छा दिखाने के बजाय टीम के लिए खेलना चाहिए। बॉर्डर ने उस घटना पर भी रिएक्शन दिया, जब रवींद्र जडेजा का गेंद नहीं खेल पाने पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने उनकी इशारों में तारीफ की थी। बॉर्डर ने स्मिथ की इस हरकत को हास्यास्पद करार दिया था।
एलेक्स कैरी ने आगे कहा कि, ‘ हम सभी एलन बॉर्डर का बहुत ही सम्मान करते हैं। टीम के प्रत्येक प्लेयर का अपना तरीका होता है। इन खिलाड़ियों के खिलाफ हम बहुत कुछ करते हैं। ‘ पहले टेस्ट में मिली हार के बावजूद एलेक्स कैरी ने कहा कि उनकी टीम सकारात्मक है और दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करने का मुझे भरोसा है।
Team India: भारतीय टीम ने पहली बार बनाया ऐसा महारिकॉर्ड, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर-1
Team India: अश्विन ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया भारत का महान बल्लेबाज