नई दिल्लीःभारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा।टीम इंडिया पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।भारत और वेस्टइंडीज पिछली बार 2016 में इस मैदान पर टेस्च मैच खेलने उतरा थे। उस वक्त बारिश के कारण मैच पूरा […]
नई दिल्लीःभारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा।टीम इंडिया पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल
में खेला जाएगा।भारत और वेस्टइंडीज पिछली बार 2016 में इस मैदान पर टेस्च मैच खेलने उतरा थे। उस वक्त बारिश के कारण मैच पूरा नही हो सका था और उसे ड्रॉ पर रोकना पड़ा था। उस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल 22 ओवर का हुआ और मेजबान टीम ने दो विकेट खोकर 62 रन बना लिए थे।दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था। उस वक्त वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग करने वाले क्रेग ब्रैथवेट अभी टीम के कप्तान हैं।
2002 में आखरी बार जीता था भारत
भारत इस मैदान पर पहली बार 1989 में हारा था। उसके बाद टीम इंडिया तीन मौकों पर यहां खेली है।इनमें दो टेस्ट ड्रॉ और एक में भारत को विजय मिली थी।1997 में और 2016 में टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था वही 2002 में टीम इंडिया को जीत मिली थी।वेस्टइंडीज भी इस मैदान पर पांच साल बाद खेलने उतरेगा। 2018 में श्रीलंका को यहां 226 रन से हराया था।वेस्टइंडीज त्रिनिदाद में 61 मैच खेला है जिसमें वह 20 मैच जीता है,18 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और 23 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।
भारत के चार मौजूदा खिलाड़ी 2016 में भी थे
2016 में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2016 में वेस्टइंडीज में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीता था।2016 त्रिनिदाद टेस्ट मैच में कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन टीम के प्लेइंग-11 में शामिल थे। उस मैच में रोहित ने शतक और विराट ने अर्धशतक लगाया था और अश्विन ने दोनों पारी में 12 विकेट लिए थे।