Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs SA: गुवाहाटी के बरसापारा में खेला जाएगा दूसरा टी-20, जानिए इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड

IND vs SA: गुवाहाटी के बरसापारा में खेला जाएगा दूसरा टी-20, जानिए इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन सामान्य रहा है। आज खेला जाएगा निर्णायक मैच 16 अक्टूबर से शुरु होने वाले टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले […]

Advertisement
Team IND
  • October 2, 2022 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन सामान्य रहा है।

आज खेला जाएगा निर्णायक मैच

16 अक्टूबर से शुरु होने वाले टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बहुत महत्वपूर्ण टी-20 बाइलेट्रल सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया है। अब इस निर्णायक मैच को दोनो टीमें अपने पक्ष में करना चाहेंगे। अगर रोहित ये मुकाबला जीत जाते हैं तो वो सीरीज को अपने नाम कर लेंगे।

बरसापारा स्टेडियम का रिकॉर्ड

भारतीय टीम की निगाहें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 मैच को जीत कर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। यह महत्वपूर्ण मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान में अब तक कुल 5 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से 2 मुकाबलों का नतीजा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहा जबकि 2 मैचों का नतीजा बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहा। वहीं बाकी एक टी-20 मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया।

ये है इस मैदान का औसत स्कोर

बता दें कि बरसापारा क्रिकेट मैदान एक लो स्कोरिंग फील्ड है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 127 का है। वहीं दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम का औसत रन 118 का है। इस तरह हम कह सकते हैं कि इस मैदान में अब तक खासतौर बॉलरों का ही बोलबाला रहा है।

डी डी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं फ्री मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला गुवाहाटी क बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा, अगर आप इस मुकाबले को फ्री में देखना चाहते हैं तो बता दें कि डी डी स्पोर्ट्स पर इस बाइलेट्रल सीरीज के सभी मैचों का फ्री प्रसारण हो रहा है। जहां पर आप देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों में कई भाषाओं में इस मुकाबले का प्रसारण होगा।

Advertisement