नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसका निर्णय भारत के पक्ष में आया। अब दूसरा टी-20 जीतकर कप्तान रोहित इस टी-20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे। इस मैदान पर हुए हैं 5 […]
नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसका निर्णय भारत के पक्ष में आया। अब दूसरा टी-20 जीतकर कप्तान रोहित इस टी-20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे।
टीम इंडिया की निगाहें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले को जीत कर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। यह महत्वपूर्ण मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस फिल्ड में अब तक कुल 5 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से 2 मैचों का नतीजा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहा जबकि 2 मुकाबलों का नतीजा बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहा। वहीं बाकी एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया।
बता दें कि बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम एक लो स्कोरिंग मैदान है। इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली का औसत स्कोर 127 का है। वहीं दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम का एवरेज स्कोर 118 का है। इस तरह हम कह सकते हैं कि इस मैदान में अब तक खासतौर गेंदबाजों का ही बोलबाला रहा है।
16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारतीय टीम अपनी अंतिम परीक्षा दे रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत से टी-20 श्रृंखला का आगाज किया है। फिलहाल भारत ने इस पर 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है।
Jasprit Bumrah: टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे बुमराह! फिलहाल टूर्नामेंट से नहीं हुए हैं बाहर