Advertisement

IND vs SA: बरसापारा में खेला जाएगा दूसरा टी-20 मुकाबला, ये होगी भारत की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। वर्ल्ड कप के पहले एकमात्र बाइलेटरल सीरीज इसी महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड […]

Advertisement
IND vs SA: बरसापारा में खेला जाएगा दूसरा टी-20 मुकाबला, ये होगी भारत की संभावित प्लेइंग-11
  • October 1, 2022 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

वर्ल्ड कप के पहले एकमात्र बाइलेटरल सीरीज

इसी महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। यह भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बाइलेटरल सीरीज है। वर्ल्ड कप से पहले होने वाले इस महत्वपूर्ण सीरीज से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ एक बेहतरीन टीम संयोजन तलाशना चाहेंगे।

टी-20 सीरीज जीतना चाहेंगे कप्तान रोहित

बता दें कि टीम इंडिया ने पहला टी-20 मुकाबला 8 विकेट से जीता था, वहीं अब रोहित की निगाहें गुवाहाटी के बरसापारा में होने वाले दूसरे टी-20 मैच पर होंगी। इस मैच को जीत कर कप्तान इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे।

सीरीज का दूसरा टी-20 खेल सकते हैं सिराज

टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में रोहित प्लेइंग-11 में कुछ ज्यादा बदलाव करने से बचेंगे। फिर भी अनुभवी स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में एक खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं दीपक चाहर और अर्शदीप पहले की तरह टीम से जुड़े रहेंगे।

गुवाहाटी पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी

16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारतीय टीम अपनी अंतिम परीक्षा दे रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत से टी-20 श्रृंखला का आगाज किया है। फिलहाल भारत ने इस पर 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन

Jasprit Bumrah: टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे बुमराह! फिलहाल टूर्नामेंट से नहीं हुए हैं बाहर

ICC Rules Changes: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले क्रिकेट के नियमों में हुए बड़े बदलाव, खिलाड़ियों को उठानी होगी परेशानी!

Advertisement