Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच आज होगा दूसरा वनडे मैच, जानें कौन सी टीम मारेगी बाजी?

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच आज होगा दूसरा वनडे मैच, जानें कौन सी टीम मारेगी बाजी?

भारत और श्रीलंका के बीच आज होगा दूसरा वनडे मैच, जानें कौन सी टीम मारेगी बाजी?Second ODI match will be held between India and Sri Lanka today, know which team will win?

Advertisement
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच आज होगा दूसरा वनडे मैच, जानें कौन सी टीम मारेगी बाजी?
  • August 4, 2024 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानि 4 अगस्त, रविवार को खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच टाई हो गया था. अब दोनों टीमें दूसरे मैच के जरिए सीरीज की पहली जीत हासिल करना चाहेंगी. आज अगर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतती है तो टीम इंडिया जीत का शतक लगाएगी.

जानें किसका पलड़ा भारी

भारत और श्रीलंका के बीच 169 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से 99 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं. जबकि श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं. ऐसे में अगर टीम इंडिया आज जीतती है तो श्रीलंका के खिलाफ वनडे में उनकी जीत का शतक पूरा हो जाएगा. दोनों के बीच कुल 11 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं और 2 मैच टाई रहे हैं. 99 मैचों में भारत ने 40 मैच घर में, 32 बाहर और 27 न्यूट्रल मैचों में जीते हैं. दोनों के बीच आमने-सामने देखने से साफ हो जाता है कि श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. ऐसे में आज टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

दूसरा मैच भी कोलंबो में खेला जाएगा

कोलंबो में खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 230/8 रन बोर्ड पर लगाए. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 47.5 ओवर में 230 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा और मैच टाई हो गया. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच भी कोलंबो में खेला जाएगा. सीरीज के तीनों मैच कोलंबो में होने हैं.

Also read….

असम के मुख्यमंत्री बोले- हमारा सपना… टाटा सेमीकंडक्टर प्लांट का काम शुरू, मिलेंगी हजारों नौकरियां

Advertisement