नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जायेगा. कटक के इस मैदान पर टीम इंडिया लगभग 6 साल के बाद कोई वनडे मैच खेलेगी. ऐसे में यहां पर भारतीय टीम का अब तक यहां कैसा रिकॉर्ड रहा है उसपर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे (IND vs ENG 2nd वनडे) रविवार (9 फरवरी) को कटक के बारबाती स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस आधे घंटे पहले दोपहर 1 बजे होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि लाइव स्टीमिंग डिज्नी हॉट स्टार पर होगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैदान की पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. घूमती गेंदों के खिलाफ रन बनाना बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल काम होता है. गेंद बल्ले पर फंस गई. स्पिनरों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में विकेट से मदद मिलती है. यानी कटक के इस मैदान पर बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए संघर्ष करना पड़ता है.
कटक के Barabati Stadium ने अब तक कुल 27 वनडे मैचों की मेजबानी की है. इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं. वहीं, 16 मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम मैदान पर उतरी है. यानी इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. पहली पारी में औसत स्कोर 229 था. वहीं, दूसरी पारी में औसत स्कोर 201 है. इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत ने 50 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 381 रन बनाए थे, जो इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर भी है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 189 रन का बचाव भी कर लिया है.
Also read…