नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला जाना है। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम इंडिया की नजर कटक में जीत दर्ज कर वनडे सीरीज जीतने पर होगी. तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस 1 बजे होगा. पहला मैच जीतने के बाद भी टीम इंडिया एक बदलाव कर सकती है.
कटक के बाराबती स्टेडियम की यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहने वाली है. यहां 300 से ज्यादा रन बन सकते हैं. इस पिच पर बल्लेबाज बिना किसी डर के सेट होकर क्रिकेट खेल सकता है। हालांकि ओस का असर बने रहने की उम्मीद है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने का फैसला कर सकती है.
इंग्लैंड के लिए भारत की राह बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाली है. इस मैच को लेकर हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर भी टीम इंडिया की तरफ झुका हुआ है. इंग्लैंड की टीम में भले ही कई मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी कोई भूमिका नहीं है. मैच में कांटे की टक्कर जरूर हो सकती है, लेकिन भारत की जीत की संभावना ज्यादा है.
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी.
फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद/मार्क वुड.
Also read…