नई दिल्ली: अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हो सके, जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. दावा किया जा रहा है कि रोहित दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। रोहित और रितिका को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए हैं. हालांकि, अभी तक रोहित या रितिका की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की test series भी खेलनी है. इसके लिए विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. लेकिन रोहित शर्मा अभी तक नहीं पहुंचे हैं. खबर थी कि रोहित ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से छुट्टी की गुहार लगाई है. रोहित की पत्नी रितिका बच्चे को जन्म देने वाली थी. अब मीडिया के मुताबिक बताया जा रहा है कि रितिका ने बेटे को जन्म दिया है. लेकिन रोहित ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
रोहित और रितिका की शादी 2015 में हुई थी. रितिका ने दिसंबर 2018 में बेबी गर्ल को जन्म दिया था. बेटी का नाम समायरा है। रोहित और रितिका की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रितिका पहले रोहित की मैनेजर थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और यह प्यार में बदल गई. बाद में रोहित और रितिका ने शादी करने का फैसला किया. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. अगर सबकुछ ठीक रहा तो रोहित इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकते हैं.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…