September 8, 2024
  • होम
  • World Cup 2023: स्कॉटलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड कप से वेस्टइंडीज बाहर

World Cup 2023: स्कॉटलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड कप से वेस्टइंडीज बाहर

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन इस बार अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. इसके लिए अभी क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस क्वालीफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड ने बड़ा उलटफेर किया है. स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर टीम को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया.

दूसरी बार वर्ल्ड कप से बाहर वेस्टइंडीज

बता दें कि दो बार से वेस्टइंडीज वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पा रही है. जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप का क्वालिफायर मुकाबला खेला जा रहा है. आज के मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने की रेस से बाहर कर दिया है.

3 विकेट खोकर स्कॉटलैंड की जीत

स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरिबियाई टीम ने 43.5 ओवर में 181 रन बनाए. स्कॉटलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया.

भारत के 10 मैदानों पर खेले जाएंगे मैच

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. आईसीसी ने टूर्नामेंट के सभी मैचों का ऐलान कर दिया है. दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट कुल 46 दिन चलेगा और इसमें 48 मुकाबले खेले जाएंगे. वनडे वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले भारत के 10 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे. इसमें कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, लखनऊ, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, अहमदाबाद और हैदराबाद में खेले जाएंगे.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन