भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी, अब होगी टीम इंडिया की असली परीक्षा Schedule of India and England test series released, now the real test will be for Team India
नई दिल्ली: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने साल 2025 के समर सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसी बीच भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की डेट भी सामने आ गई है. भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल 20 जून से 4 अगस्त के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा भारतीय महिला टीम भी इसी समय इंग्लैंड का दौरा करेगी. महिला टीमों के बीच 3 T20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन फाइनल मैच अगले साल जून में खेला जाना है. फिलहाल भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में पहले स्थान पर है और उसके फाइनल में जाने की संभावना काफी ज्यादा नजर आ रही है. टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले उसे WTC फाइनल की चुनौती से पार पाना होगा, जो इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इसके अलावा ECB ने यह भी घोषणा की है कि साल 2026 में पहली बार लॉर्ड्स के मैदान पर महिला टीमों का टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसमें भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे.
1. पहला टेस्ट: 20-24 जून (लीड्स)
2. दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई (बर्मिंघम)
3. तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई (लॉर्ड्स)
4. चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई (मैनचेस्टर)
5. पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई से 4 अगस्त (द ओवल, लंदन)
ECB ( England and Wales Cricket Board) के सीईओ ‘रिचर्ड गोल्ड’ का कहना है कि भारत के खिलाफ सीरीज उनके लिए हमेशा फायदेमंद रही है. दोनों टीमों की पिछली टेस्ट सीरीज भी कांटेदार रही थी और गोल्ड को उम्मीद है कि अगले साल भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. भारत ने आखिरी बार 2022 में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था. पिछली बार दोनों देशों के बीच सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई थी।
Also read…
जस्टिन बीबर बने ‘बेबी बॉय’ के पापा, कपल ने बेटे की पहली तस्वीर शेयर कर बताया नाम