Advertisement

ICC ODI वर्ल्ड कप क्वालीफायर का शेड्यूल जारी, जाने टाइमिंग

नई दिल्ली : इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत के हाथ में है वहीं ICC ODI क्वालीफ़ायर के लिए अब काउंटडाउन शुरू हो चूका है. वहीं ICC ने वेस्ट इंडीज और श्रीलंका दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा है. इस साल ICC वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर में होगा. जिसकी मेजबानी भारत […]

Advertisement
ICC ODI वर्ल्ड कप क्वालीफायर का शेड्यूल जारी, जाने टाइमिंग
  • May 23, 2023 8:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत के हाथ में है वहीं ICC ODI क्वालीफ़ायर के लिए अब काउंटडाउन शुरू हो चूका है. वहीं ICC ने वेस्ट इंडीज और श्रीलंका दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा है. इस साल ICC वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर में होगा. जिसकी मेजबानी भारत करेगा. 8 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई हो चुकी हैं. वहीं टीमों के बीच क्वालीफ़ायर मुकाबला अगले महीने ही होगी. बता दें कि इस वर्ल्ड कप के क्वालीफ़ायर का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ICC ने घोषणा करते हुए ये बताया है कि 10 टीमों के बीच 18 जून से 9 जुलाई तक ज़िम्बाब्वे में क्वालीफ़ायर मैच खेला जाएगा.

जारी किया गया क्वालीफ़ायर शेड्यूल

बता दें कि ये टूर्नामेंट क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, और ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा. वहीं इन 10 टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है. इन ग्रुप्स से टॉप 3 टीमें छठे चरण में पहुंचेंगी फिर छठे चरण की टॉप दो टीमें फाइनल राउंड में जाएंगी. इस बार के टूर्नामेंट में कई बड़ी टीमें भी शामिल जिसकी वजह से इस बार का टूर्नामेंट लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा. साथ ही मेजबान ज़िम्बाब्वे टीम को जबरदस्त समर्थन प्राप्त होने वाला है. पर वहीं पूर्व विश्व कप विजेता वेस्ट इंडीज और श्रीलंका की उपस्थिति इनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

शुरू हो चूका है काउंटडाउन

ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चूका है. यह वर्ल्ड कप आयोजन अलग-अलग टीमों के लिए एक दिवसीय क्रिकेट के इस शिखर आयोजन में जगह हासिल करने का मौका प्रस्तुत करता है. वहीं दो पूर्व क्रिकेटर्स जो की विश्व कप चैंपियन रह चुके हैं वो अन्य दावेदारों जो पहली बार क्वालीफाई करने का लक्ष्य लेकर आए हैं उनके साथ-साथ उभरते इस क्रिकेट राष्ट्र को बढ़ावा देते हैं

जाने दोनों ग्रुप के बारे में

ग्रुप ए: ग्रुप A में जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड नेपाल और अमेरिका जैसी टीमें शामिल हैं.

ग्रुप बी: ग्रुप B में आयरलैंड, श्रीलंका, ओमान, स्कॉटलैंड,और यूएई जैसी टीमें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक: सिद्धारमैया ने ली CM पद की शपथ, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम और 8 अन्य विधायक बने मंत्री

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Tags

Advertisement