मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल आज जारी कर दिया गया. हालांकि, लोकसभा चुनाव की वजह से बीसीसीआई ने इस सीजन का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दूसरे फेज का शेड्यूल जारी किया जाएगा. आईपीएल-2024 का पहला मुकाबला […]
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल आज जारी कर दिया गया. हालांकि, लोकसभा चुनाव की वजह से बीसीसीआई ने इस सीजन का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दूसरे फेज का शेड्यूल जारी किया जाएगा. आईपीएल-2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में होगा.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 9वीं बार आईपीएल के किसी सीजन का पहला मैच खेलेगी. इससे पहले 8 बार सीएसके ऐसा कर चुकी है. मालूम हो कि सीएसके आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. इस टीम ने अब तक 10 फाइनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें वो 5 बार खिताब जीतने में कामयाब हुई है.
आईपीएल-2023 का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था. सीएसके ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात दी थी. गौरतलब है कि सीएसके और मुंबई इंडियंस ने सर्वाधिक 5-5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.
IPL 2024: आईपीएल में लखनऊ की टीम को लगा तगड़ा झटका, इस इंग्लिश खिलाड़ी ने नाम लिया वापस