Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Saurav Ganguly On Virat Kohli: सौरव गांगुली बोले- विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा अहम, टीम इंडिया को रहना होगा तैयार

Saurav Ganguly On Virat Kohli: सौरव गांगुली बोले- विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा अहम, टीम इंडिया को रहना होगा तैयार

Saurav Ganguly On Virat Kohli: बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे और कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा कि आने वाला ऑस्ट्रेलियाई दौरा विराट कोहली के लिए काफी अहम होगा. भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य को इसके लिए तैयार रहना होगा.

Advertisement
Saurav Ganguly On Virat Kohli
  • July 13, 2020 10:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Saurav Ganguly On Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल के अंत में होने वाली क्रिकेट सीरीज कप्तान विराट कोहली के लिए करियर को नई राह देने वाली होगी. गांगुली ने कहा, मुझे नहीं पता कि मैं दिसंबर तक अध्यक्ष पद पर रहूंगा या नहीं, लेकिन कप्तान का यह कार्यकाल मापदंड होगा.

सौरव गांगुली ने निजी चैनल के लाइव में कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज मील के पत्थर की तरह होगी. गांगुली ने कहा, मैं कोहली के संपर्क में हूं, मैं कोहली को कह रहा हूं कि आपको फिट रहना होगा. आपने छह महीने से क्रिकेट नहीं खेला है. आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दौरे के लिए तैयार और फिट रहें.

गांगुली ने कहा, चाहे मोहम्मद शमी हो या जसप्रीत बुमराह या ईशांत शर्मा या फिर हार्दिक पंड्या जब वे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो अपनी टॉप मैच फिटनेस पर होने चाहिए.पूर्व भारतीय कप्तान ने इस महामारी के बीच बोर्ड के संचालन में आ रही परेशानियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, यह अवास्तविक है. चार महीने से हम मुंबई में अपने कार्यालय नहीं गए.

सौरव ने आगे कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में यह मेरा सातवां या आठवां महीना है जिसमें से चार महीने कोरोना वायस की भेंट चढ़ गए. गांगुली के और सचिव जय शाह के कार्यकाल में विस्तार के लिए बीसीसीआई की उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका पर गांगुली ने कहा, मुझे नहीं पता कि हमें विस्तार मिलेगा या नहीं. अगर नहीं मिलता, हम पद पर नहीं रहेंगे, मैं कुछ और करूंगा.

Gautam Gambhir On MS Dhoni: गौतम गंभीर बोले- सौरव गांगुली से बेहतर वनडे कप्तान हैं महेंद्र सिंह धोनी

Inzmam-ul-Haq On IPL: इंजमाम बोले- भारत का ICC में दबदबा, टी-20 वर्ल्ड कप को रद्द कर IPL कराया गया तो सवाल उठेंगे

Tags

Advertisement