Saurav Ganguly On Team India: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज के जरिए कोरोना काल में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि अगस्त से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का ट्रेनिंग कैंप शुरू नहीं किया जा सकता.
टीम इंडिया ने मार्च के मध्य से ही कोई इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है. कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स या तो रद्द कर दिए गए या फिर स्थगित हो गए. सौरव गांगुली ने साफ किया कि अगस्त तक तो भारतीय क्रिकेट टीम के मैदान पर उतरने के आसार नहीं है.
सौरव गांगुली ने एक निजी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप अगस्त से पहले शुरू होने की संभावना नहीं है. हालांकि सरकार ने जब क्रिकेट स्टेडियम खोलने की अनुमति दी तो कुछ खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी.
टीम इंडिया के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मैदान पर ट्रेनिंग करते हुए नजर आए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो कोरोना के खतरे के बीच 8 से 28 जुलाई तक वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
वेस्टइंडीज के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड की मेजबानी में पांच अगस्त से एक सितंबर तक 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. भारत को जून में श्रीलंका का दौरा करना था. इसके बाद अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण दोनों सीरीज को स्थगित कर दिया गया.
नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. राजधानी से लेकर नोएडा…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…