Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Saurav Ganguly On IPL: सौरव गांगुली बोले- IPL दूसरे देश होना लगभग पक्का, इस साल खत्म नहीं होगा कोरोना

Saurav Ganguly On IPL: सौरव गांगुली बोले- IPL दूसरे देश होना लगभग पक्का, इस साल खत्म नहीं होगा कोरोना

Saurav Ganguly On IPL: सौरव गांगुली ने कहा कि देश को इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत तक कोविड-19 महामारी को झेलना होगा. गांगुली के इस बयान से साफ है कि आईपीएल इस साल भारत में नहीं होगा. यूएई और श्रीलंका के बाद सोमवार को न्यूजीलैंड ने भी टूर्नामेंट की मेजबानी की पेशकश की है. ऐसे में बीसीसीआई इन तीन देशों में से किसी एक का चुनाव कर सकता है.

Advertisement
Saurav Ganguly On IPL
  • July 7, 2020 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Saurav Ganguly On IPL: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि देश को इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत तक कोविड-19 महामारी को झेलना होगा. सोमवार को उनके इस बयान से यह लगभग साफ हो गया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन भारत में नहीं होगा.

टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ बातचीत में भारत में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में पूछे गए सवाल पर गांगुली ने कहा, मुझे लगता है कि अगले दो-तीन-चार महीने थोड़े कठिन होंगे. हमें बस इसे सहन करना होगा और साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक जीवन सामान्य हो जाना चाहिए.

बीसीसीआई पहले ही सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल के आयोजन की योजना बनाई है. बोर्ड की पहली पसंद टूर्नामेंट के देश में आयोजन की होगी, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के कारण ऐसा मुश्किल लग रहा है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. यूएई और श्रीलंका के बाद सोमवार को न्यूजीलैंड ने भी टूर्नामेंट की मेजबानी की पेशकश की है.

दादा ओपन विद मयंक कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, मैं टीके (वैक्सीन) के निकलने का इंतजार करूंगा. तब तक हमें थोड़ा और सावधान रहना होगा. हम जानते हैं कि क्या हो रहा है और हम बीमार नहीं पड़ना चाहते हैं. लार एक मुद्दा है. हो सकता है कि एक बार टीका लगने के बाद किसी भी अन्य बीमारी की तरह, सब कुछ ठीक हो जाएगा.

गांगुली ने इसकी तुलना पिच सामंजस्य बैठाने से करते हुए कहा, यह बल्लेबाजी रणनीति की तरह है, यह सभी पिचों पर एक समान नहीं खेलते हैं. आप धीमी पिचों पर अलग तरह से खेलते हैं और जब यह सपाट होती है तो आपका तरीका दूसरा होता है. कोविड-19 भी उसी चरण में है, ठीक होने की चरण में. गांगुली ने कहा, उम्मीद है कि साल के आखिर तक हम सब ठीक होंगे.

Inzmam-ul-Haq On IPL: इंजमाम बोले- भारत का ICC में दबदबा, टी-20 वर्ल्ड कप को रद्द कर IPL कराया गया तो सवाल उठेंगे

T20 World Cup 2020 Set To Postponed: टी20 वर्ल्ड कप का टलना पक्का, ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड सीरीज की तैयारी करने को कहा गया

Tags

Advertisement