नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर एंडिल फेहलुकवायो पर नस्लभेदी टिप्पणी कर फंसे पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने माफी मांगी है. सरफराज ने देर रात तीन ट्वीट कर एंडिल फेहलुकवायो से माफी मांगी. पाक कप्तान का कहना है कि उनका इरादा किसी जानबूझकर दुख पहुंचाने का नहीं था और न ही वह चाहते थे कि उनके फ्रस्टेशन वाले शब्द कोई और सुने.
सरफराज अहमद ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं दक्षिण अफ्रीका का खिलाफ खेले गए मैच में मैं उन शब्दों के लिए माफी मांगता हूं जो स्टंप के नीचे लगे माइक में कैद हो गए. मैं अपने कहे गए शब्दों से उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिनको मेरे शब्दों से पीड़ा पहुंची है. सरफराज ने ट्वीट पर आगे लिखा मैंने किसी पर सीधे तौर पर शब्द नहीं कहे थे. इसके बाद सरफराज ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि कि उनका इरादा किसी को जानबूझ कर दुख पहुंचाने का नहीं था. उन्होंने आगे लिखा कि मैं नहीं चाहता था कि मेरे द्वारा की गई टिप्पणी कोई क्रिकेटर या फैन सुने या समझे. इसके बाद सरफराज ने अपने तीसरे में कहा कि मैं हमेशा एंडिल फेहलुकवायो का मैदान के अंदर और बाहर सम्मान करता रहूंगा.
आपको बता दें कि 22 जनवरी को डरबन में खेले गए मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने एंडिल फेहलुकवायो पर उस समय टिप्पणी की जब वह धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे थे. उसी दौरान पाक कप्तान सरफराज अहमद स्टंप के पीछे अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा के आया है आज? कहते सुनाई दिए. उसी दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा कमेंटेटर माइक हेजमैन के साथ कमेंटरी कर रहे थे. हेजमैन ने सरफराज द्वारा कहे गए शब्दों को ट्रांसलेशन करने को कहा. रमीज राजा ने यह कहते हुए ट्रांसलेशन की बात टाल दी कि वाक्य बहुत लंबा है.
इस दौरान मैच के अधिकारियों ने अभी सफराज द्वारा कहे शब्दों पर कोई एक्शन नहीं लिया लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा है. बता दें कि डरबन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में एंडिल फेहलुकवायो ने पहले बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान के 4 विकेट लिए और बाद में कातिलाना बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. उनको इस प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…