Sarfaraz Khan: सरफराज ने धमाकेदार डेब्यू मैच में किया सबको हैरान, तो आनंद महिंद्रा ने पूरी कर दी मन की मुराद

नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले सरफराज खान अब महिंद्रा थार की सवारी करेंगे. सरफराज ने अपने पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया. आनंद महिंद्रा उनके प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने घोषणा की है कि वो सरफराज को स्ट्रिंग उपहार में […]

Advertisement
Sarfaraz Khan: सरफराज ने धमाकेदार डेब्यू मैच में किया सबको हैरान, तो आनंद महिंद्रा ने पूरी कर दी मन की मुराद

Shiwani Mishra

  • March 23, 2024 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले सरफराज खान अब महिंद्रा थार की सवारी करेंगे. सरफराज ने अपने पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया. आनंद महिंद्रा उनके प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने घोषणा की है कि वो सरफराज को स्ट्रिंग उपहार में देंगे.Ind Vs Eng Anand Mahindra Completed His Promise Has Gifted Thar Car To  Sarfaraz Khans Father - Amar Ujala Hindi News Live - Sarfaraz Khan:आनंद  महिंद्रा ने पूरा किया अपना वादा, सरफराज इस तरह आनंद महिंद्रा ने अपना वादा निभाया और सरफराज को चमकदार काला थार तोहफे में दिया. उस वक्त सरफराज के पिता नौशाद भी उनके साथ थे. है. हालांकि सरफराज ने सोशल नेटवर्क इंस्टाग्राम स्टोरी पर थार के साथ एक फोटो शेयर की है. बता दें कि सरफराज खान और उनके पिता बहुत खुश थे. सरफराज ने इस शानदार कार के लिए आनंद महिंद्रा को धन्यवाद देते हुए नज़र आये है.

आनंद महिंद्रा ने थार एसयूवी दी उपहार में

बता दें कि महिंद्रा थार भारत में बिकने वाली सबसे बेहतरीन और शानदार ऑफ रोड कार में से एक है. दरअसल सरफराज खान को जो थार मिली है, उसमें 11 बेहतरीन फीचर्स से लेस है. दरअसल इस कार में टच स्क्रीन के साथ ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, ESP, सुरक्षा के लिए एयरबैग्स और एबीएस जैसे कई फीचर लैस है. तो वहीं इस कार की कीमत की बात की जाएं तो 17 से 18 लाख के बीच में है.आनंद महिंद्रा ने निभाया अपना वादा, सरफराज के पिता को दिया ये खास तोहफा -  Anand mahindra gift thar to sarfaraz khans father naushad watch the video  team india star ind eng

सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, और सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला था. उन्होंने 79.36 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं, इसके साथ सरफराज ने अपने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 50 रन बनाकर सुर्खियां बटोरीं, और इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में सरफराज ने अपनी बल्लेबाजी से धूम मचा दी, जिसमें 24 चौके और 5 छक्के भी लगाए, अपने दमदार प्रदर्शन से आनंद महिंद्रा ने उन्हें बढ़त दिलाने का वादा किया.

Holika Dahan : अगर आप चाहते है हर समस्याओं से छुटकारा, तो होलिका की अग्नि में चढ़ाए ये चीज़े

 

Advertisement