ICC World Cup 2019: क्रिकेट विश्व कप 2019 की तैयारियां सभी देश पूरे जोर-शोर से कर रहे है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है.
इस्लामाबाद. क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईसीसी क्रिकेट विश्व कप इस साल इंग्लैंड में खेला जाना है. विश्व कप की तैयारी में दुनिया के अलग-अलग देश जुट चुके हैं. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान करते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. पीसीबी ने वर्ल्ड कप में कप्तानी के लिए सरफराज अहमद पर भरोसा जताया है. पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान सरफराज अहमद के नेतृत्व में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम विश्व कप में अपनी चुनौती पेश करेगी.
सरफराज अहमद के लिए बीता वक्त बहुत अच्छा नहीं रहा था. दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई पाकिस्तान टीम पर सरफराज अहमद को अपने नस्लीय टिप्पणी के कारण पूरी दुनिया में शर्मिंदा होना पड़ा था. अहमद के इस व्यवहार के लिए आईसीसी ने सरफराज को चार मैचों के निलंबित कर दिया था. लेकिन पीसीबी ने इस विवाद को पीछे छोड़ते हुए सरफराज अहमद पर भरोसा दिखाया है.
Sarfaraz Ahmed to continue as Pakistan captain for the ICC Cricket World Cup 2019.https://t.co/fquuKhrJMd pic.twitter.com/WKEU9r5WyP
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 5, 2019
पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने वर्ल्ड कप के लिए कप्तान का ऐलान करते हुए कहा कि सरफराज पाकिस्तान की विश्व कप टीम का अहम हिस्सा हैं. सरफराज एक अच्छे कप्तान, रणनीतिकार साबित हुए हैं. उन्होंने पाकिस्तान को आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया और टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान को नंबर-एक बनाया। लिहाजा टीम उन्हीं के नेतृत्व में विश्व कप खेलने इंग्लैंड जाएगी.
विश्व कप के लिए सरफराज अहमद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाए जाने पर पाकिस्तान के क्रिेकेटरों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. शोएब अख्तर, शोएब मलिक समेत कई क्रिकेटरों ने सरफराज अहमद को कप्तान बनाए जाने पर खुशी जताई है.
Mubarak @SarfarazA_54 on the World Cup captaincy announcement. May we win this cup like we did last time in England iA
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) February 5, 2019
Finally @TheRealPCB made a good decision on the captaincy to stop all the speculations. We all know @SarfarazA_54 didn't say anything deliberately, still he apologised 3 times publicly, please ab to sarfraz ko maaf kar do🙏. All we need 2 do now is to support him and every player
— Yasir Arafat (@YasArafat12) February 5, 2019
Congratulations @SarfarazA_54 I have a strong believe that with your leadership and a very talented Pakistan team will bring World Cup to Pakistan just like we did in champions trophy. May Allah be with you and Pakistan team Ameen…
— Azhar Ali (@AzharAli_) February 5, 2019
Congratulations to Sarfaraz for becoming the captain for Cricket World Cup 2019. Lead the team to victory and bring the trophy home!
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 5, 2019