कराची. पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान सरफराज अहमद को टेस्ट की कप्तानी से हटाया जा सकता है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टेस्ट की कप्तानी से हटाने का फैसला किया है. रिपोर्ट के आने के बाद कराची नेशनल स्टेडियम में बात करते हुए सरफराज अहमद ने कहा कि मेरा कप्तानी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है इस मामले में पीसीबी को फैसला लेने का अधिकार है.
सरफराज को टेस्ट मैच की कप्तानी से हटाए जाने की संभावना प्रबल है. 2 अगस्त को लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट कमेटी की मीटिंग होगी. मीडिया खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि शान मसूद को पाकिस्तान टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाएगा.
इससे पहले सरफराज अहमद ने कहा था कि उनका कप्तानी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि सरफराज पर टेस्ट कप्तानी से हटाने का दबाव डाला जा रहा है. सरफराज का कहना था कि वह टेस्ट मैचों में भी पाकिस्तान के कप्तान बने रहना चाहते हैं.
नेशनल स्टेडियम में पत्रकारों से बात करते हुए सरफराज अहमद ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं कह रहा हूं कि मैंने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. मैं ये कह रहा हूं कि इस बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड निर्णय करेगा. क्योंकि मुझे कप्तान पीसीबी ने नियुक्त किया था. सरफराज ने कहा कि मुझे यकीन है की पीसीबी पाकिस्तान के लिए अच्छा निर्णय लेगी.
एक टेस्ट कप्तान के तौर पर सरफराज अहमद का टेस्ट करियर मिला जुला रहा है. उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है. जिनमें चार जीते और 8 हारे हैं. वहीं टेस्ट रैंकिंग में अगर देखा जाए तो पाकिस्तान इस समय सातवें नंबर पर है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरफराज अहमद को ऐसे समय में टेस्ट कप्तानी से हटाने का फैसला लिया है जब टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू होने वाली है. पाकिस्तान भी इस साल के अंत में चार टेस्ट मैच टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेलेगा जिनमें दो मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दो टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा.
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…