• होम
  • खेल
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में संजू सैमसन की तूफानी पारी, केरल ने गोवा को हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में संजू सैमसन की तूफानी पारी, केरल ने गोवा को हराया

एक रोमांचक मुकाबले में केरल के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया।

Sanju Samson Against Goa
inkhbar News
  • December 1, 2024 10:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में केरल के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया। रविवार, 1 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में संजू ने गोवा के गेंदबाजों पर जबरदस्त प्रहार किया। बारिश के कारण मैच को दोनों टीमों के लिए 13-13 ओवरों तक सीमित किया गया था, लेकिन संजू की आक्रामक बल्लेबाजी ने केरल को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

संजू सैमसन की धमाकेदार पारी

केरल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और शानदार शुरुआत की। कप्तान संजू सैमसन और रोहन कुन्नुम्मल ने पहले ही ओवर से आक्रमण की रणनीति अपनाई। चौथे ओवर में, सैमसन ने गोवा के गेंदबाज फेलिक्स अलेमाओ को निशाना बनाते हुए कई बेहतरीन शॉट्स लगाए। पहले गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से चौका मारा, फिर दूसरे गेंद पर डीप मिड-विकेट पर शानदार छक्का जड़ा। तीसरी गेंद पर फेलिक्स ने यॉर्कर डाली, जिसे सैमसन ने फाइन लेग पर चौके में बदल दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने सीधा शॉट खेलते हुए गेंद को बाउंड्री के पार भेज दिया।इस शानदार ओवर के बाद केरल का स्कोर 4 ओवर में 43 रन पर पहुंच गया। संजू सैमसन ने केवल 15 गेंदों में 31 रन बनाकर केरल को 143/6 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

केरल बनाम गोवा मैच की मुख्य बातें

केरल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। इस 13 ओवर की पारी में संजू सैमसन ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। सलमान निजार ने 20 गेंदों में 34 रन और अब्दुल बासित ने 13 गेंदों में 23 रन बनाए। इसके बाद केरल ने 6 विकेट खोकर 143 रन बनाए। गोवा के लिए जवाबी पारी धीमी रही। ओपनर इशान गाडेकर ने 22 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए। हालांकि, उनके अलावा कोई अन्य गोवा बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। गोवा ने 7.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 69 रन बनाए। इसके बाद केरल ने वीजेडी विधि के तहत इस मैच को 11 रन से जीत लिया.

Read Also : CSK से अलग होने के बाद दीपक चाहर ने तोड़ी चुप्पी, कहा माही भाई मेरे लिए……