नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. संजू सैमसन और तिलक वर्मा के तूफानी शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने चौथे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को […]
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. संजू सैमसन और तिलक वर्मा के तूफानी शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने चौथे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों के अंतर से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली. भारतीय पारी के दौरान टीम के ओपनर संजू सैमसन के छक्के से स्टेडियम में मौजूद एक महिला फैन गंभीर रूप से घायल हो गई. वह काफी दर्द में नजर आ रही थी.
यह घटना भारतीय पारी के 10वें ओवर में घटी. पार्ट टाइम स्पिनर ट्रिस्टन स्टब्स गेंदबाजी करने आए लेकिन संजू ने उनके साथ भी वही किया जो उन्होंने मुख्य गेंदबाजों के साथ किया था. संजू ने इस ओवर में लगातार 2 छक्के लगाए लेकिन उनका एक शॉट इतना खतरनाक था कि स्टैंड में बनी रेलिंग से जा टकराया. उनके पास कई दर्शक बैठे थे लेकिन एक महिला फैन की किस्मत अच्छी नहीं थी. रेलिंग से टकराने के बाद गेंद तेजी से उनकी ओर आई और उन्हें खुद को बचाने का मौका भी नहीं मिला. इसके बाद गेंद उनके चेहरे और गाल के बायीं तरफ जोर से लगी. इससे वहां मौजूद हर दर्शक डर गया. ये फैन दर्द के कारण चिल्लाने लगी लेकिन वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसकी मदद की. साथ ही उनके चेहरे पर ‘आइस पैक’ लगाया गया, जिससे दर्द कम करने में मदद मिली.
Wishing a quick recovery for the injured fan! 🤕🤞
Keep watching the 4th #SAvIND T20I LIVE on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex 👈#JioCinemaSports pic.twitter.com/KMtBnOa1Hj
— JioCinema (@JioCinema) November 15, 2024
इसके बाद भारतीय बल्लेबाज ने अगले 10 ओवर में भी यही आक्रमण जारी रखा और महज 51 गेंदों में शतक जड़ दिया. यह संजू का इस सीरीज में दूसरा और करियर का कुल तीसरा शतक था. संजू ने सिर्फ 56 गेंदों में नाबाद 109 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल थे. सिर्फ संजू ही नहीं बल्कि तीसरे नंबर पर आए तिलक वर्मा ने भी लगातार दूसरे मैच में शानदार शतक लगाया. तिलक ने 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और संजू के साथ मिलकर 210 रनों की नाबाद साझेदारी की, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 283 रन बनाए.
Also read…