Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Sanju Samson: स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज

Sanju Samson: स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शनिवार यानि कल हरारे क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी […]

Advertisement
Sanju Samson: स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज
  • August 21, 2022 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शनिवार यानि कल हरारे क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस मैच में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, इसी के साथ ऐसा करने वाले वो टीम इंडिया के इकलौते विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

सैमसन ने बनाया ये रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में संजू सैमसन ने 39 गेंदों पर नाबाद 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल दी, उनकी इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। संजू (Sanju) को उनकी इस जबरदस्त बैटिंग परफॉरमेंस के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इसी के साथ स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) जिम्बाब्वे में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि उनसे पहले कोई भी भारतीय विकेटकीपर ऐसा कारनामा नहीं कर सका था। संजू सैमसन ने इस मुकाबले में 110.26 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए।

कप्तान ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने जिम्बाब्वे से दूसरा वनडे पांच विकेट से जीतने के बाद कहा कि हर खिलाड़ी का बुरा दिन आता है, मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगा जब मैं जल्दी आउट होकर पवेलियन गया। कप्तान ने इस मुकाबले के बाद कहा कि, ‘आज टीम के दूसरे लड़कों का दिन था, स्कोर छोटा के कारण हमने मैच का पूरा लुत्फ लिया। मैं पारी की शुरूआत करने इसी वजह से आया था कि पिच पर समय बिता सकूं लेकिन ऐसा हो नहीं सका। वहीं जिम्बाब्वे पास कई अच्छे गेंदबाज हैं।’

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट से जीता भारत, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

IND vs ZIM: मैच जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, इनको बताया मैच का हीरो

Advertisement