Sanju Samson Hits Double Century: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा. संजू सैमसन ने अपने दोहरे शतक के दौरान गेंदबाजों की जमकर क्लास ली है और ग्राउंड के चारों ओर चौके और छक्के लगाए. संजू सैमसन के दोहरे शतक के साथ उनकी टीम इंडिया में एक बार फिर एंट्री की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार दोहरा शतक जड़ कर टीम इंडिया के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने गोवा के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर ये जता दिया है उनके अंदर कितना दमखम है. इसके साथ ही टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ के लिए भी चुनौती बढ़ गई है. केरल के 24 वर्षीय बल्लेबाज ने महज 125 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया.
संजू सैमसन ने चल रहे घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में 129 गेंदों पर 212 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 10 छक्के निकले. उनकी इस पारी की बदौलत केरल ने निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 377 रन बना लिए हैं. गोवा की टीम को जीत के लिए 378 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है. ये लिस्ट ए मुकाबले में किसी इंडियन विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है.
संजू सैमसन ने टीम इंडिया की ओर से एक टी-20 मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 19 रन बनाए थे. ये मैच उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ साल 2015 में खेला था. उसके बाद से वह टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=hDqQNpBcrMk
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 125 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा जो एक भारतीय द्वारा सबसे तेज लिस्ट-ए 200 स्कोर है. यह पारी विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.