September 8, 2024
  • होम
  • संजू या ऋषभ, किसे मिलेगा श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में मौका?

संजू या ऋषभ, किसे मिलेगा श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में मौका?

  • WRITTEN BY: Aniket Yadav
  • LAST UPDATED : July 25, 2024, 5:31 pm IST

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होने जा रहा है. नए टीम कॉम्बिनेशन के साथ श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया के सामने कई चुनौतियां हैं. सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर की जोड़ी अपने पहले असाइनमेंट के तौर पर श्रीलंका गई है. ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किस विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में जगह मिलेगी, ये चुनौती भी सूर्या के लिए आसान नहीं होने वाली है.

संजू या ऋषभ?

अमेरिका और बारबाडोस में हुए टी20 विश्वकप 2024 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए विश्व चैम्पियन बनी थी. रोहित शर्मा की अगुवाई में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को टीम में जगह दी गई थी. इस मौके उन्होंने बखूबी फायदा उठाया और कई मौकों पर टीम के संकटमोचक बनकर उभरे. टूर्नामेंट में ऋषभ पंत ने 171 रन भी बनाए थे. तो वहीं संजू सैमसन पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर ही बैठे रहे थे. टी20 विश्वकप में टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे लेकिन अब टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्या हो सकता है ऋषभ की जगह संजू को टीम में जगह दे दें. इसके आसार इसलिए भी नजर आते हैं क्योंकि कई बार सूर्या ने संजू सैमसन के फैंस के लिए संजू को समर्थन वाला पोज देते आए हैं.

संजू-सूर्या की अच्छी दोस्ती

सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन के बीच अच्छी बॉन्डिंग हैं. कई मौकों पर सूर्या को संजू का सपोर्ट करते देखा गया है. एक बार फैन ने सूर्या से पूछा- संजू सैमसन कहां हैं? इसके जवाब में सूर्या ने कहा- दिल में. सूर्या के इस जेस्चर के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया था और फैंस ने सूर्या की तारीफ की थी. हालांकि सूर्या के ऋषभ के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं.

संजू-ऋषभ किसका प्रदर्शन बेहतर?

सैमसन ने अब तक 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 133 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इनमें से 27 मैच उन्होंने 2020 के बाद खेले हैं, जबकि उन्होंने 2015 में इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था. उन्होंने खुद माना कि उनका 21.14 का औसत उनकी काबिलियत के मुताबिक नहीं है.

दूसरी ओर, पंत ने अब तक 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 127 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनका औसत 22.70 का है। इन दोनों में से किसे चुनना है, यह काफी हद तक टीम मैनेजमेंट की सोच पर निर्भर करेगा.

ये भी पढ़ें-IPL टीमें ऑक्शन में क्या-क्या चाहती हैं बदलाव, लीग अधिकारियों को बताई डिमांड

एक खिलाड़ी जो हो रहा लगातार इग्नोर, फिर भी दर्ज है उसके नाम ये रिकॉर्ड

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन