नई दिल्ली: पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक ने जनवरी 2024 में अपनी तीसरी शादी की. मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से रिश्ता-नाता तोड़ लिया था. इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज ने एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की. सना से शादी के बाद दोनों को खूब ट्रोल किया गया था. लोग अभी भी मलिक की आलोचना करते हैं. मलिक ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी पत्नी सना जावेद के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें दो तस्वीरें नजर आ रही हैं और ये तस्वीरें स्विट्जरलैंड की हैं, साथ ही लोगों ने इस पोस्ट पर भद्दे कमेंट्स भी कर रहें हैं.
जैसे ही मलिक ने तस्वीर अपलोड की, कई भारतीयों ने कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने मलिक के कैप्शन का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘नए शख्स के आने तक साथ-साथ.’ इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कब तक साथ?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यार, इतनी गालियों के बावजूद तुम्हें तस्वीर पोस्ट करने की हिम्मत कैसे हो गई.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह आदमी सिर्फ दो देशों में अपमानित होने के लिए सना के साथ तस्वीर अपलोड करता है.”
बता दें कि शोएब मलिक ने तीन शादियां की हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाज ने पहली शादी ‘आयशा सिद्दीकी’ नाम की महिला से की थी. 2002 में दोनों ने शादी कर ली. फिर 2010 में शोएब ने भारतीय टेनिस स्टार ‘सानिया मिर्जा’ से शादी की, जो उनकी दूसरी शादी थी. फिर जनवरी 2024 में उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस ‘सना जावेद’ से शादी कर ली.
Also read….
कुत्ते के काटने के बाद एक युवक बना ‘कुत्ता’ और खाने लगा कच्चा मांस
कम बजट में बनी और करोड़ों की कमाई करने वाली धनुष की ‘रायन’ ओटीटी पर रिलीज, जानें- कब और कहां देखें?
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…