Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सानिया मिर्जा के EX हस्बैंड शोएब मलिक अपनी तीसरी वाइफ के साथ पहुंचे स्विट्जरलैंड, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स

सानिया मिर्जा के EX हस्बैंड शोएब मलिक अपनी तीसरी वाइफ के साथ पहुंचे स्विट्जरलैंड, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स

सानिया मिर्जा के EX हस्बैंड शोएब मलिक अपनी तीसरी वाइफ के साथ पहुंचे स्विट्जरलैंड, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स Sania Mirza's ex-husband Shoaib Malik reached Switzerland with his third wife, people made lewd comments

Advertisement
  • August 23, 2024 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक ने जनवरी 2024 में अपनी तीसरी शादी की. मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से रिश्ता-नाता तोड़ लिया था. इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज ने एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की. सना से शादी के बाद दोनों को खूब ट्रोल किया गया था. लोग अभी भी मलिक की आलोचना करते हैं. मलिक ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी पत्नी सना जावेद के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें दो तस्वीरें नजर आ रही हैं और ये तस्वीरें स्विट्जरलैंड की हैं, साथ ही लोगों ने इस पोस्ट पर भद्दे कमेंट्स भी कर रहें हैं.

पोस्ट पर भद्दे कमेंट्स

जैसे ही मलिक ने तस्वीर अपलोड की, कई भारतीयों ने कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने मलिक के कैप्शन का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘नए शख्स के आने तक साथ-साथ.’ इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कब तक साथ?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यार, इतनी गालियों के बावजूद तुम्हें तस्वीर पोस्ट करने की हिम्मत कैसे हो गई.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह आदमी सिर्फ दो देशों में अपमानित होने के लिए सना के साथ तस्वीर अपलोड करता है.”

शोएब ने तीन शादियां की

बता दें कि शोएब मलिक ने तीन शादियां की हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाज ने पहली शादी ‘आयशा सिद्दीकी’ नाम की महिला से की थी. 2002 में दोनों ने शादी कर ली. फिर 2010 में शोएब ने भारतीय टेनिस स्टार ‘सानिया मिर्जा’ से शादी की, जो उनकी दूसरी शादी थी. फिर जनवरी 2024 में उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस ‘सना जावेद’ से शादी कर ली.

Also read….

कुत्ते के काटने के बाद एक युवक बना ‘कुत्ता’ और खाने लगा कच्चा मांस

कम बजट में बनी और करोड़ों की कमाई करने वाली धनुष की ‘रायन’ ओटीटी पर रिलीज, जानें- कब और कहां देखें?

 

Advertisement