नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और भारत की महिला स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के पति शोएब मिलक ने वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने का एलान कर दिया है. अपने पति के रिटायर्मेंट पर सानिया मिर्जा ने एक भावुक पोस्ट लिखा है. सानिया ने इस पोस्ट में शोएब की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया है. सानिया ने ट्वीट पर शोएब की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘हर कहानी का अंत होता है, लेकिन जीवम में हर अंत के बात एक नई शुरुआत होती है. आपने देश के लिए बेहद सम्मान और इंसानियत के साथ 20 साल तक क्रिकेट खेला. आपने जो कुछ भी हासिल किया उस पर मुझे और हमारे बेटे इज्हान को आप पर बहुत गर्व है.’
शोएब ने शुक्रवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि ‘आज मैं वनडे क्रिकेट से अलविदा कह रहा हूं. मैंने जितने भी खिलाड़ी, पशिक्षकों के साथ खेला उनका धन्यवाद. इसके साथ ही मेरे परिवार, दोसेतों, मीडिया, प्रायोजकों का भी धन्यवाद. खासकर मेरे प्रशंसक मैं आप सभी से काफी प्यार करता हूं.’ शुक्रवार को पोस्ट मैच कांफ्रेंस में शोएब ने कहा कि मैं वनडे से सन्यास ले रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैंने यह फैसला कुछ साल पहली ही कर लिया था कि मैं पाकिस्तान के विश्व कप के मैच के बाद रिटायर्मेंट ले लूंगा. अब मैं अपने परिवार को अधिक समय दे पाऊंगा और टी-20 पर फोकस करूंगा.
पाकिस्तानी ऑल राउंडर शोएब मलिक ने विश्व कप 2019 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर खत्म होने के साथ ही वनडे क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान ने शुक्रवार को विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच खेला जिसमें पाकिस्तान को 94 रनों से जीत मिली थी. इस विश्व कप में शोएब मलिक ने अपना आखिरी वनडे मैच भारत के खिलाफ खेला था. जिसमें वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. बता दें कि शोएब मलिक ने 1999 में अपना पहला वनडे मैच शरजाह में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था.
महाराष्ट्र में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद महायुति के सहयोगी दलों के…
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की शुरुआत की…
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक राईट टू…
महाराष्ट्र में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अखिल भारतीय एकता मंच के अध्यक्ष और…
संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान गोली किसने चलाई यह अपने आप में बड़ा…
फाफ डु प्लेसिस साल 2022 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिया कप्तानी करते थे…