Sania Mirza on Pulwama Terror Attack: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लोगों से पूछा है कि क्या सेलेब्रिटिज को देशभक्ति जताने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करना जरूरी होता है?
नई दिल्ली. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर अफसोस जाहिर किया है. इसके साथ ही सानिया ने लोगों से ट्वीट कर सवाल पूछा है कि क्या सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ही आप देशभक्ति जाहिर कर सकते हैं? दरअसल पुलवामा आतंकी हमले के बाद लोगों का पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट रहा है. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से हुई है. इसलिए लोगों ने सानिया को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया.
इसके बाद सानिया मिर्जा ने रविवार को ट्वीट कर पुलवामा हमले पर संवेदना व्यक्त की. साथ ही सानिया ने साफ किया कि वे भारत के लिए खेलती हैं और पसीना बहाकर अपने देश की सेवा करती हैं. उन्होंने कहा कि इस घड़ी में वे सीआरपीएफ और शहीदों के परिवार के साथ खड़ी हैं. उन्होंने बताया कि 14 फरवरी भारत के लिए काला दिन था और मैं आशा करती हूं कि हमें ऐसा दिन आगे कभी न देखना पड़े.
We stand united 🕯 #PulwamaAttack pic.twitter.com/Cmeij5X1On
— Sania Mirza (@MirzaSania) February 17, 2019
सोशल मीडिया पर अफसोस जताने से देशभक्ति साबित नहीं होती- सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा, “यह पोस्ट उनके लिए जो सोचते हैं कि ऐसे हमले की निंदा सेलिब्रिटिज को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर करनी चाहिए. हमें क्यों अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ता है? क्योंकि हम सेलिब्रिटिज हैं और आप जैसे कुंठित लोगों को नफरत और घृणा फैलाने के लिए कोई बहाना चाहिए. मैं आतंकवाद के खिलाफ हूं इसके लिए मुझे सोशल मीडिया पर हमले की निंदा करने की कोई जरूरत नहीं है. हमें शांति और घृणा फैलाने से ज्यादा शांति की कामना करनी चाहिए.”
Pulwama Terror Attack: पुलवामा आंतकी हमले में गौतम गंभीर के बयान पर पाकिस्तानी दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने दी यह प्रतिक्रिया
Pulwama Terror Attack: पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट को झटका, स्पोर्ट्स चैनल ने भारत में बंद किया PSL का प्रसारण