Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सानिया मिर्ज़ा ने कहा टेनिस को अलविदा… जानिए इस फैसले की वजह

सानिया मिर्ज़ा ने कहा टेनिस को अलविदा… जानिए इस फैसले की वजह

Sania Mirza: देश की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें, सानिया मिर्ज़ा आख़िरी बार दुबई टेनिस चैंपियनशिप में खेलती हुई नज़र आएंगी। यह चैंपियनशिप अगले महीने शुरू हो जाएगा। खबरों के मुताबिक, सानिया मिर्ज़ा ने यह फैसला अपनी चोट की वजह से लिया है.   […]

Advertisement
Sania Mirza News: सानिया मिर्ज़ा ने कहा टेनिस को अलविदा... जानिए इस फैसले की वजह
  • January 13, 2023 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Sania Mirza: देश की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें, सानिया मिर्ज़ा आख़िरी बार दुबई टेनिस चैंपियनशिप में खेलती हुई नज़र आएंगी। यह चैंपियनशिप अगले महीने शुरू हो जाएगा। खबरों के मुताबिक, सानिया मिर्ज़ा ने यह फैसला अपनी चोट की वजह से लिया है.

 

• सानिया मिर्ज़ा का बड़ा ऐलान

आपको बता दें, सानिया मिर्ज़ा ने पहले ही इस खेल से अलविदा लेने का मन बना लिया था लेकिन उनकी कोहनी में चोट लगी हुई थी. इस वजह से वह बीते साल अगस्त के महीने में अमरीकी ओपन से बाहर हो गई. बताते चलें, सानिया मिर्ज़ा की उम्र 36 साल है. बीते एक दशक से ज़्यादा वक़्त से वह दुबई में रह रही हैं.

 

• चोट के चलते लिया फैसला

खबरों के मुताबिक, सानिया ने खुद इस बात की तस्दीक की है कि उनके कोहनी में चोट लगी थी. इसी चोट के चलते वह टेनिस खेलना छोड़ रही है. इस खबर के आने के बाद से पूरे खेल जगत में निराशा देखने को मिल रही है. सानिया के तमाम चाहने वाले इस खबर के आने के बाद से दुखी है. सानिया के चाहने वाले देश-विदेश में मौजूद है और इस खबर से तमाम लोगों को झटका लगा है.

• तलाक की खबरें

खबरों की मानें तो, सानिया मिर्जा अपनी शादीशुदा ज़िंदगी से कुछ ख़ास खुश नहीं हैं. सानिया और उनके पति शोएब मलिक के बीच के रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बता दें, हाल ही में सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक की तलाक़ की अफवाहों ने आग पकड़ी थी. इस मामले में दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस खबर की तस्दीक या फिर इसे खारिज नहीं किया है. बहरहाल, कुछ समय पहले एब मलिक ने अपनी बीवी सानिया को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की मुबारकबाद भी पेश की थी और सानिया की खुशाल जिंदगी की दुआ की थी.

• 13 साल पहले की थी शादी

बताते चलें, शोएब मलिक और सानिया मिर्जा लो शादी 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में हुई थी. एक दौर ऐसा था जब सानिया और शोएब की मोहब्बत की दास्ताँ ने हर किसी के दिल को लुभा लिया था, लेकिन शादी के 12 साल बाद दोनों के राहें अलग होने की खबरें भी तेज़ हुई थी. इस खबर को और हवा इसलिए भी मिली थी क्योंकि सानिया ने उस वक़्त सोशल मीडिया पर एक टूटे-दिल और दर्द भरा पोस्ट शेयर किया था.

 

• सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं सानिया

बता दें, सानिया मिर्ज़ा सोशल मीडिया पर अपना काफी समय बिताती है. सानिया और उनके परिवार के बीच में बेशुमार मोहब्बत है. यह बात सानिया-शोएब-इज़हान के तस्वीरों में साफ़ नजर आती हैं.

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

Advertisement