Advertisement

इस टीवी एक्ट्रेस के पति संग्राम सिंह बने MMA मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान

नई दिल्ली: भारतीय पहलवान संग्राम सिंह ने गामा इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप में अपने पहले एमएमए (मिक्सड मार्शल आर्ट) मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। कॉमनवेल्थ हैवीवेट कुश्ती चैंपियन संग्राम ने केवल 1 मिनट 30 सेकंड में पाकिस्तानी पहलवान अली रजा नासिर को शिकस्त दी, जो उनसे 17 साल छोटे […]

Advertisement
इस टीवी एक्ट्रेस के पति संग्राम सिंह बने MMA मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान
  • September 22, 2024 10:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: भारतीय पहलवान संग्राम सिंह ने गामा इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप में अपने पहले एमएमए (मिक्सड मार्शल आर्ट) मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। कॉमनवेल्थ हैवीवेट कुश्ती चैंपियन संग्राम ने केवल 1 मिनट 30 सेकंड में पाकिस्तानी पहलवान अली रजा नासिर को शिकस्त दी, जो उनसे 17 साल छोटे थे। इस जीत के साथ संग्राम एमएमए मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान बन गए हैं।

कितने फाइटर्स ने लिया हिस्सा

इस चैंपियनशिप में 11 देशों के फाइटर्स ने हिस्सा लिया, लेकिन संग्राम ने 93 किलोग्राम वर्ग में सबसे तेज जीत दर्ज की। अपने शानदार कुश्ती कौशल और बेहतरीन रणनीति के दम पर उन्होंने एकतरफा जीत हासिल की। पारंपरिक कुश्ती पृष्ठभूमि से आने वाले संग्राम ने इस मुकाबले में अपने मजबूत प्रशिक्षण और तैयारी का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

संग्राम ने की खुशी जाहिर

जीत के बाद संग्राम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इस जीत को हासिल करना मेरे लिए गर्व की बात है। यह जीत केवल मेरी ही सफलता नहीं है, बल्कि भारत में एमएमए के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुझे उम्मीद है कि यह वैश्विक मान्यता हमारी सरकार को एमएमए के समर्थन के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित करेगी और हमारे युवा इस खेल को बड़े स्तर पर अपनाएंगे।”

कौन है पहलवाल की पत्नी

संग्राम ने आगे कहा, “इस जीत से युवा एथलीटों को अपनी आंतरिक शक्ति को पहचानने, नई ऊंचाइयों को छूने और एमएमए की चुनौतियों को पार करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।” संग्राम सिंह की यह जीत देश के लिए गर्व की बात है और आने वाले समय में एमएमए के क्षेत्र में भारत की उपस्थिति को और मजबूत करेगी। वहीं आपको बता दें संग्राम सिंह टीवी एक्ट्रेस पायल रस्तोगी के पीटीआई है, जो लॉकअप और एजेंट राघव जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: CSK ने IPL 2025 में धोनी को लेकर लिया बड़ा फैसला, रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल

Advertisement