इस्लामाबाद. पाकिस्तान महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान सना मीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बयान दिया है. सना मीर ने कहा, टीम इंडिया इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी उनके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर हैं. उन्होंने क्रिकेट में अपना सबसे फेवरेट खिलाड़ी इमरान खान को बताया. एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए सना मीर ने क्रिकेट के इन दोनों दिग्गज क्रिकेटर्स का नाम लिया.
पाकिस्तान की 32 वर्षीय महिला क्रिकेटर सना मीर मौजूदा समय में आईसीसी वीमेन चैम्पियनशिप सीरीज में पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इस सीरीज में सना मीर ने अपनी गेंदबाजी से कंगारू महिला खिलाड़ियों को खासा परेशान किया है. वह अब तक आईसीसी वीमेन चैम्पियनशिप सीरीज में 7 विकेट ले चुकी हैं. सना मीर ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ कराची में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की. वह पाकिस्तान के लिए अब तक 112 वनडे मैच और 90 टी20 मैच खेल चुकी हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में सना मीर ने 1.558 रन बनाए हैं जबिक टी20 में उनके बल्ले से 757 रन निकले हैं. इसके अलावा वनडे मैचों में सना मीर ने 136 विकेट लिए हैं वहीं अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में उनके नाम 76 विकेट दर्ज हैं.
पाकिस्तान की ऑफ स्पिनर सना मीर हाल ही में महिला वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक गेंदबाज बनी हैं. 23 अक्टूबर (मंगलवार) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी की गई सूची सना मीर ने महिला गेंदबाजों में पहली पायदान पर काबिज हैं और उनके 663 अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट 660 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं वहीं साउथ अफ्रीका की मारिजाने काप 643 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…