नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम में बड़ी खलबली मच गई है, जहां एक ओर चयनकर्ताओं को बदल दिया गया है, वहीं दूसरी ओर टी-20 से लेकर अन्य फॉर्मेट में भी कप्तानी को लेकर विचार किया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार हो सकता है कि, […]
नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम में बड़ी खलबली मच गई है, जहां एक ओर चयनकर्ताओं को बदल दिया गया है, वहीं दूसरी ओर टी-20 से लेकर अन्य फॉर्मेट में भी कप्तानी को लेकर विचार किया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार हो सकता है कि, टी-20 के साथ-साथ रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़े।
उम्मीद जताई जा रही है कि, भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है। मौजूदा समय में न्यूज़ीलैंड के साथ होने वाली श्रृंखला में टी-20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि, आने वाले समय में हार्दिक पांड्या को टी-20 टीम के कप्तान के रूप में चुना जा सकता है।
हार्दिक की कप्तानी को लेकर पाकिस्तान के बांए हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट का कहना है कि, मुझे हार्दिक में भारतीय टीम की कप्तानी संभालने वाले गुण नहीं दिखते यदि आप आईपीएल की बात करें तो भले ही हार्दिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन रोहित शर्मा ने भी आईपीएल में अनेकों बेहतरीन प्रदर्शन कर इतिहास रचा है।
सलमान बट का कहना है कि, रोहित शर्मा की कप्तानी बच सकती थी भले ही भारतीय टीम को इंग्लैड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है लेकिन रोहित शर्मा अच्छे रन करते और टूर्नामेंट में उच्च स्कोरर में उनका नाम दर्ज होता तो उनकी कप्तानी कभी नहीं जाती।
हम आपको बता दें कि, सलमान बट यह कहना चाहते हैं कि, रोहित शर्मा की कप्तानी भारतीय टीम की हार को लेकर नहीं गई है, बल्कि उनके खराब प्रदर्शन को लेकर उनकी कप्तानी पर गाज गिर रही है। सलमान बट के अनुसार रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बेहतर कप्तान हैं लेकिन उनका खराब प्रदर्शन ही उनका काल बन गया है।