नई दिल्ली : 13 वें वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. विश्व कप 5 अक्टूबर से 19 नंवबर के बीच खेला जाएगा और 46 दिन चलेगा और 48 मैच खेले जाएंगे. इसी बीच विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री से जुड़ी खबर आ रही है. बता दें कि बीसीसीआई 10 अक्टूबर से टिकटों की ऑनलाइन ब्रिकी शुरू कर सकता है लेकिन स्टेडियम में एंट्री के लिए पेपर टिकट लेकर आना होगा.
बता दें कि बीसीसीआई ने 31 जुलाई को सभी राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को 31 जुलाई तक मैच के लिए रेट तय करने के लिए कह दिया है. बीते गुरूवार को दिल्ली में बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ स्टेट एसोसिएशन की बैठक की हुई थी. इस बैठक में भारत-पाक के मैच के साथ-साथ टिकटों की ब्रिकी को लेकर भी लंबी चर्चा हुई थी. दर्शक ऑनलाइन टिकट बुक करा के स्टेडियम में जाकर पेपर टिकट ले सकेंगे तभी मैच देखने के लिए एंटी मिलेगी.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि हर मैच के 7 दिन पहले शहर में लगभग 7 से 8 जगहों पर पेपर टिकट मिलेगा ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. बता दें कि बीसीसीआई ने स्टेट क्रिकेट एशोसिएशन को पहले से कह दिया है कि बीसीसीआई और आईसीसी को हर मैच के लिए निश्चित संख्या में टिकट उपलब्ध कराना होगा.
अभी के शेड्यूल के हिसाब से 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. 15 अक्टूबर को ही नवरात्र शुरू हो रही है. बीते दिनों सुरक्षा एंजेशियों ने बीसीसीआई को बताया कि 15 अक्टूबर को मैच न कराया जाए. इस पूरे विश्व कप का सबसे हाई प्रोफाइल मैच माना जा रहा है. बीते दिनों दिल्ली में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बैठक की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाक के मैच में बदलाव हो सकता है.
Rahul Gandhi की शादी को लेकर मां सोनिया ने ली चुटकी, बोलीं- आप लड़की तो ढूंढ़ो
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…